श्रीहरि गौरहरि उच्च विद्यालय उरकिया एवं मध्य विद्यालय उरकिया मे किया झंडोतोलन

चक्रधरपुर (Jay Kumar) : आज दिनांक 15 अगस्त 2024 को श्रीहरि गौरहरि उच्च विद्यालय उरकिया एवं मध्य विद्यालय उरकिया का झंडोतोलन सामूहिक रूप से उरकिया के मैदान में श्री ओम प्रकाश महतो अध्यक्ष श्रीहरि गौरहरि उच्च विद्यालय उरकिया सह उपाध्यक्ष किशोर समाज सेवा समिति द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, मेघनाथ महतो एवं, मनमोहन महतो साथ ही दोनों विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं तथा आम जनता की उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें : सिविल कोर्ट परिसर में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अगुवाई में मनाया गया ’हर घर तिरंगा’ अभियान

Leave a Comment