जमशेदपुर : सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने जमशेदपुर के बाजारों में आगजनी की लगातार घटनाओं को देखते हुये आगजनी पर काबू पाने एवं जानमाल की हानि से बचाव के लिये जमशेदपुर के बाजारों में फायर हायड्रेंट सिस्टम पुनः प्राथमिकता के साथ उपलब्ध कराने को लेकर पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल, भा.प्र.से. का पत्र के माध्यम से आग्रह करते हुये उनका ध्यानाकृष्ट कराया है। यह जानकारी मानद महासचिव मानव केडिया ने दी।
यह भी पढ़े:बिहार में जल संकट: 1950 के दशक से लेकर आज तक।
अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने कहा है कि जमशेदपुर के बाजारों मे लगातार आगजनी की घटनायें घटित होती रही है। विगत दिनों जमशेदपुर के साकची एवं बर्मामाइंस के बाजारों में आगजनी की दो-दो घटनायें घटित हुई है जो भयावह रूप ले सकती थी लेकिन सभी के सहयोग और सतर्कता से इसपर काबू पा लिया गया और बड़े जानमाल की हानि नहीं हो सकी। आगजनी की भयावह घटनाओं पर काबू पाने और जानमाल की हानि से बचाव के लिये बाजारों में फायर हायड्रेंट सिस्टम की अति आवश्यकता है।
अध्यक्ष ने बताया कि फायर हायड्रेंट सिस्टम का काम होता है कि अगर कभी आगजनी की घटना घटित होती है और इसे बुझाने में लगे फायर ब्रिगेड की गाड़ी का पानी खत्म हो जाता है तो इस सिस्टम को चालू का घटनास्थल पर पानी की निर्बाध आपूर्ति कर आगजनी पर काबू पाया जा सके। पूर्व में टाटा स्टील के द्वारा इसकी व्यवस्था बाजारों में की गई थी। लेकिन वर्तमान में यह व्यवस्था पूरी तरह निष्क्रिय है। इसलिये पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त का इस ओर ध्यानाकृष्ट कराते हुये आग्रह किया गया है बाजारों में फायर हायड्रेंट सिस्टम की व्यवस्था को टाटा स्टील/जे.एन.ए.सी./जुगसलाई नगरपालिका/मानगो नगर निगम के द्वारा पुनः बहाल कराई जाय जिससे भविष्य में आगजनी की भयावह घटनाओं पर काबू पाया जा सके।
चैम्बर उपाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल गोल्डी एवं सचिव सुरेश शर्मा लिपु ने कहा है कि अगर बाजारों में आगजनी की घटनायें घटित होती है तो वर्तमान में फायर हायड्रेंट सिस्टम के निष्क्रिय होने से बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है। इसलिये इसकी व्यवस्था प्राथमिकता के साथ बाजारों में उपलब्ध कराई जानी चाहिए।
यह भी पढ़े :गांधी वाटिका एवं म्यूजियम सेंट्रल पार्क खुलवाने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को दिया ज्ञापन
चैम्बर के अन्य पदाधिकारियों उपाध्यक्ष अनिल मोदी, अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, पुनीत कांवटिया, सचिव भरत मकानी, अंशुल रिंगसिया, बिनोद शर्मा एवं कोषाध्यक्ष अनिल रिंगसिया ने भी बाजारों में फायर हायड्रेंट सिस्टम की महत्ता को समझते हुये इसे जल्द से जल्द पुनः शुरू कराने की मांग उपायुक्त महोदय से की है।