त्योहार
Festival 2024: मारवाड़ी समाज का 16 दिवसीय गणगौर माता पूजन कार्यक्रम सम्पन्न

Festival 2024: जमशेदपुर में मारवाड़ी समाज द्वारा आयोजित 16 दिवसीय गणगौर माता पूजन (Festival 2024) कार्यक्रम आज सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। भजन गायिका सुनीता भारद्वाज ने बताया कि इस कार्यक्रम में भगवान भोलेनाथ ने ईसर और माँ पार्वती ने गौरा का रूप धारण किया।
कार्यक्रम का समापन आज गणगौर माता पूजन के साथ हुआ। सबसे पहले गणेश जी की पूजा की गई। इसके बाद, ईसर और गौरा देवी की पूजा करते हुए गीत गाते हुए नवविवाहित जोड़ों ने दूर्वा अर्पित की।
इस अवसर पर “ईसर गौरा गीत संगीत कार्यक्रम” का आयोजन भी किया गया, जिसमें “काठे से आयो ईसर, काठे से आईं गौरा”, “ग़ौर रे गणगौर माता खोल किवाडी”, “पूजन आईं रे सखियां सारी”, “मेरा रहे अमर सुहाग मैया गौरा देवी आशीर्वाद देना” जैसे लोकप्रिय गीत गाए गए।

मारवाड़ी समाज का 16 दिवसीय गणगौर माता पूजन कार्यक्रम सम्पन्न
ये भी पढ़ें : मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी शाखा के वार्षिक समाहरो एवं शपथ ग्रहण समाहरो का आयोजन
गणगौर माता रानी को सिंदूर, काजल, टिकीं, दूर्वा, हलवा, पूड़ी, सुहाग सामग्री अर्पित किया गया। शाम 4 बजे, जुगसलाई सत्यनारायण मंदिर में मारवाड़ी समाज की महिलाओं एवं नवविवाहित जोड़ों द्वारा ईसर गौरा और घोड़े को पानी पिलाया गया।
ये भी पढ़ें : टाटा स्टील को लगातार सातवें साल वर्ल्डस्टील द्वारा 2024 में स्टील सस्टेनेबिलिटी चैंपियन के रूप में मान्यता दी गई

World’s best IQ level developed system – Click here – iqs.one
इसके बाद, ईसर गौरा देवी की पूजा कर विसर्जन के लिए साकची सुवर्ण रेखा नदी घाट ले जाया गया। इस अवसर पर नवविवाहित जोड़ों सहित अन्य युवतियों ने अपने हाथों में मेहंदी लगाई और गणगौर माता की पूजा ( Festival 2024) की।
यह 16 दिवसीय कार्यक्रम मारवाड़ी समाज के लिए बहुत महत्व रखता है और यह उनकी समृद्ध संस्कृति और परंपराओं का प्रतीक है।