पिता ने बेटे को गोली मारी, पैर में लगी गोली, अस्पताल में भर्ती।

बहरोड़ : कल्याणपुरा गांव में बुधवार सुबह एक पिता ने अपने पुत्र को गोली मार दी। जो युवक के पैर में लगी है। गोलीकांड के बाद गांव में हड़कंप मच गया। घायल पुत्र को जिला अस्पताल बहरोड़ में भर्ती करवाया गया है।

यह भी पढ़े :न्यायालय परिसर में हो रही स्टांप की कालाबाजारी।

जहां पर उसका इलाज चल रहा है। घटना की सूचना लगते ही बहरोड़ डीएसपी कृष्ण कुमार जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गये। डीएसपी ने बताया कि जिला अस्पताल से फोन के जरिए सूचना मिली थी कि दुष्यंत नाम के युवक को उसके पिता बबलू यादव के द्वारा सुबह गोली मार दी गई।

यह भी पढ़े :मादक पदार्थों के विरुद्ध जिले में व्यापक स्तर पर चलाया जाएगा जागरूकता कार्यक्रम।

जिस पर हम लोग मौके पहुंचे है। परिजनों से पूछताछ कर रहे है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जायेगा। पुलिस आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक कर रही है। ताकि पूरे मामले का पता चल सके। पुलिस के द्वारा आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Leave a Comment