Connect with us

Election

96 टेबल पर ईवीएम, 42 टेबल पर पोस्टल बैलेट व 7 टेबल पर ईटीपीबीएस के मतों की होगी गणना।

Published

on

ईवीएम,

जमशेदपुर : समाहरणालय में सामान्य प्रेक्षक श्री किल्लु शिव कुमार नायडू, काउंटिंग प्रेक्षक श्री संजय कुमार धत्तरवाल, जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनन्य मित्तल की उपस्थिति में विधानसभावार मतगणना कार्मिकों का रेंडमाइजेशन किया गया । उप विकास आयुक्त श्री मनीष कुमार व सभी एआरओ मौके पर उपस्थित थे। 96 टेबल पर ईवीएम के मतों की गणना होगी और सभी कर्मियों को मतगणना के दिन टेबल का आवंटन किया जाएगा ।

यह भी पढ़े :जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने लिया मतगणना केंद्र का जायजा, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि 04 जून को पूर्वाह्न 8 बजे पोस्टल बैलेट एवं ई.टी.पी.बी.एस के मतों की गणना पहले होगी, उसके बाद पूर्वाह्न 8:30 बजे से ईवीएम के मतों का काउंटिंग शुरू होगा । विधानसभावार देखें तो 44-बहरागोड़ा के लिए 14 टेबल पर 19 राउंड, 45-घाटशिला के लिए 15 टेबल पर 20 राउंड, 46-पोटका के लिए 16 टेबल पर 21 राउंड, 47-जुगसलाई के लिए 20 टेबल पर 20 राउंड, 48-जमशेदपुर पूर्वी के लिए 15 टेबल पर 20 राउंड तथा 49-जमशेदपुर पश्चिमी के लिए 16 टेबल पर 21 राउंड में मतगणना होगी।

ईवीएम,

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप मतगणना कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है। आयोग के निर्देशों का शत–प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया गया है। मतगणना के लिए कुल ईवीएम गणना हेतु गठित पार्टियों का रेंडमाइजेशन किया गया है। 96 टेबल पर ईवीएम मतों की गणना के लिए प्रत्येक टेबल पर एक सुपरवाइजर, एक मतगणना सहायक, एक माइक्रो आब्जर्वर और एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रहेंगे ।

यह भी पढ़े :वरीय पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में टीम ने किया लुट कांड का उद्भेदन

इनके अतिरिक्त पोस्टल बैलेट की गणना के लिए 42 टेबल निर्धारित हैं, प्रत्येक टेबल पर एक सुपरवाइजर, दो मतगणना सहायक और एक माइक्रो ऑब्जर्वर रहेंगे । 7 टेबल पर ईटीपीबीएस के मतों की गणना के लिए एक सुपरवाइजर, दो मतगणना सहायक और एक माइक्रो ऑब्जर्वर रहेंगे । जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी प्रत्यशियों को आश्वस्त करते हुए कहा है कि जिस प्रकार अबतक की प्रक्रिया शुचितापूर्ण और पारदर्शी तरीके से संपन्न हुई है मतगणना भी उसी प्रकार चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनपुरूप पारदर्शी तरीके से पूर्ण किया जाएगा ।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *