गुईगांव मतकामहातु टोला में 28 जून से अब तक ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण बिजली आपूर्ति ठप: विजय सामाड।

रिपोटर : जय कुमार

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी सह प्रखंड बीस सूत्री सदस्य विजय सिंह सामाड ने विधुत सहायक अभियंता, आपूर्ति प्रमंडल मांग पत्र सौंपा तथा कार्यपालक अभियंता को भी प्रतिलिपि दिया।

पत्र के मध्यम से श्री सामाड ने कहा चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पंचायत गुलकेड़ा के ग्राम गुईगांव का टोला मतकामहातु में पिछले बारह दिनों से 25 केवी ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण मतकामहातु टोला वासियों ने अंधेरे में हैं।

यह भी पढ़े :तेज रफ्तार एंबुलेंस ने मोटरसाइकिल सवार को मारी जोरदार टक्कर।

खराब ट्रांसफार्मर के बदले नए ट्रांसफार्मर के लिए तीन जुलाई को ग्रामीणों ने भी लिखित आवेदन आप को भी दिया है। परन्तु अभी तक खराब के बदले नए ट्रांसफार्मर अभी तक उपलब्ध नहीं कराया गया।

जिसके कारण 28 जून से अभी तक टोला वासियों ने अंधेरे में रहने पर मजबूर हैं इस लिए श्री सामाड ने सहायक अभियंता से मांग किया कि मतकामहातु टोला वासियों के लिए खराब के बदले नये ट्रांसफार्मर जल्द से जल्द उपलब्ध कराया जाय। ताकि की बिजली समस्या की समाधान हो।

Leave a Comment