TNF News
चक्रधरपुर के पापढ़ हाता से आठ बोरा थर्माकोल कसकर प्लेट हुई बरामद।

रिपोटर : जय कुमार
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी राहुल यादव के नेतृत्व में शहर के पापड़हाता में मो शहबाज आलम के यहां आठ बोरा थोरमाकोल प्लेट को नगर पर्षद की ओर से बरामद की गई है मौके पर सिटी मैनेजर निशांत कुमार समेत पुलिस बल मौजूद थी। अग्रेत्तर कारवाई की जा रही है ।
यह भी पढ़े:पेड़ से टकराई शक्तिपुंज बस, खाई में गिरने से बची, चालक दुर्घटनाग्रस्त बस में फंसा।