Connect with us

TNF News

जिला स्पेशल टीम भिवाडी व थाना भिवाडी की वाछिंत मुल्जिमों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही।

Published

on

जिला

रिपोर्ट: मुकेश कुमार शर्मा

राजस्थान : भिवाडी की गज्जू गैंग का सक्रीय सदस्य 1000 रुपये का ईनामी बदमाश सुखवीर उर्फ सुक्कू गिरफ्तार। भिवाडी के सूरज सिनेमा पर रंगदारी के लिये अपहरण के मामले में चल रहा था फरार। दो साल पुर्व जेल में बन्द गज्जू के कहने पर मागीं थी रंगदारी।भिवाडी जिला पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा वाछित बदमाशो के विरुद्ध धरपकड करने के निर्देश फरमाये जिस पर टीम द्वारा भिवाडी से वाछित बदमाशो को चिन्हित किया गया।

यह भी पढ़े :जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त ने बाल सुधार गृह व संप्रेक्षण गृह का किया औचक निरीक्षण, व्यवस्थाओं का अवलोकन कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।

थाना भिवाडी के मु.न. 638 / 2022 धारा 364ए 386.120 आईपीसी में फरार मुल्जिम सुखवीर उर्फ सुक्कू पुत्र रामप्रसाद जाति गुर्जर उम्र 27 साल निवासी बिस्सर थाना तावडू जिला नूंह मेवात हरियाणा को जो करीब 2 साल से फरार चल रहा है जो घर से रुहपोस रहता है। जिला स्पेशल टीम द्वारा उक्त मुल्जिम के बारे में सूचनाएं सकंलित की गई।

श्री सुधीर कानि 255 डीएसटी भिवाडी को सूचना मिली कि थाना भिवाडी के उपरोक्त मुकदमें में फरार मुल्जिमसुखवीर उर्फ सुक्कू पुत्र रामप्रसाद अपने गांव बिस्सर आया हुआ है जिस पर डीएसटी भिवाडी क्यूआरटी भिवाडी व थाना भिवाडी से श्री रामसिंह एएसआई के साथ रवाना होकर बिस्सर पहुच मुल्जिम सुखवीर उर्फ सुक्कू जाति रामप्रसाद निवासी बिस्सर को दस्तयाब कर भिवाडी थाना आये जिसको बाद तफ्तीश थाना भिवाडी पर आई / ओ द्वारा मुकदमें में वाछिंत होने पर गिरफ्तार किया गया ।

यह भी पढ़े :हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश विद्युत रंजन सारंगी पहुंचे चक्रधरपुर, पोड़ाहाट एसडीजेएम कोर्ट भवन का किया उद्घाटन।

गिरफ्तार :

1- सुखवीर उर्फ सुक्कू पुत्र रामप्रसाद जाति गुर्जर उम्र 27 साल निवासी बिस्सर थाना तावडू जिला नूंह मेवात हरियाणा

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *