भीषण गर्मी के चलते KG से 8वीं तक की कक्षाएं स्थगित, 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं सुबह 7 बजे से 11:30 बजे तक लगेंगी

जमशेदपुर: जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल ने अत्यधिक गर्मी और लू के कारण छात्रों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव को देखते हुए जिला में संचालित सभी सरकारी, गैर-सरकारी सहायता प्राप्त/गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) और सभी निजी विद्यालयों में कक्षा KG से कक्षा 8 तक की कक्षाएं अगले आदेश तक स्थगित रखने का निर्देश दिया है।

यह आदेश 30 अप्रैल 2024 से लागू होगा और अगले आदेश तक जारी रहेगा। सभी प्रकार के आवासीय विद्यालय पूर्व की भांति यथावत संचालित रहेंगे। कक्षा 9 से 12वीं तक की कक्षाएं सुबह 7 बजे से 11:30 बजे तक संचालित की जाएंगी। इस अवधि में प्रार्थना सभा, खेलकूद और अन्य आउटडोर गतिविधियां संचालित नहीं की जाएंगी।

यह आदेश सरकारी, गैर-सरकारी सहायता प्राप्त/गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) विद्यालयों के शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मियों पर लागू नहीं होगा। शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मियों के लिए ग्रीष्मावकाश हेतु अलग से आदेश जारी किया जाएगा।

Due to extreme heat, classes from KG to 8th postponed, classes from 9th to 12th will be held from 7 am to 1130 am.

जिला दंडाधिकारी श्री अनन्य मित्तल ने सभी विद्यालय प्रबंधन को इस आदेश का पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

ये भी पढ़ें:

Leave a Comment