जमशेदपुर : अपनी साप्ताहिक गतिविधि के दौरान फ़ौजी एंड फ्रेंड्स की टीम “जय हो” ने अपने सक्रिय और समर्पित सदस्य, पूर्व मध्य क्षेत्र की अग्रणी इंस्टिट्यूशन हिंद आईटीआई, जमशेदपुर के डायरेक्टर डॉ ताहिर हुसैन जी, जिनको शिक्षा और समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए झारखण्ड सरकार द्वारा झारखंड रत्न से नवाजे जाने पर पूरी “जय हो” टीम की ओर से बधाई और शुभकामनाएं देते हुए सम्मानित किया। इस उपलब्धि और अवसर पर पूरी “जय हो” टीम खुश और गर्वित है।
डॉ ताहिर ने अपने वक्तव्य में कहा कि बचपन में सबसे पहले लांग जंप प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर प्राइज मिला था और इसी से प्रोत्साहित होकर वह अपने जीवन में अब तक कई अवार्ड पा चुके हैं। इस अवसर पर पूर्व सैनिक सेवा परिषद, पूर्वी सिंहभूम के उपाध्यक्ष डॉ शुक्ला ने कहा कि “जय हो” के समस्त सदस्य को इनपर पर नाज़ है। उन्होंने यह भी बताया कि इसके पूर्व गल्फ कंट्रीज में क़रीब पच्चीस देशों की गोष्ठी में भी इनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए इन्हें सम्मानित किया गया जा चुका है।
यह भी पढ़े :डॉ. अजय कुमार ने लगाया हेल्थ चेकअप कैंप, लोगों ने कराई जांच
जहां इन्होंने भारतीय तिरंगा फहरा कर देश का मान बढ़ाया था। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि शहर, समाज और देश डॉ हुसैन की सेवा और सहयोग से आगे भी लाभान्वित होता रहेगा। सम्मान समारोह पूर्व सैनिक सेवा परिषद, पूर्वी सिंहभूम सक्रिय सदस्य श्री सुशील कुमार सिंह की अध्यक्षता में किया गया तथा कार्यक्रम का संचालन “जय हो” के संयोजक हरेन्दु शर्मा ने किया।