डा० सौरभ चौधरी IMA Jamshedpur Branch को पाकेट औरगेनाइजेशन बना दिये है एवम इसका उपयोग अपने निजी स्वार्थ के लिए कर रहे है।

जमशेदपुर: बहुत दुख के साथ सुचित करना पर रहा है कि डा० सौरभ चौधरी IMA Jamshedpur Branch को पाकेट औरगेनाइजेशन बना दिये है एवम इसका उपयोग अपने निजी स्वार्थ के लिए कर रहे है। उसने कल 2.14 pm में प्रेस कांफ्रेंस का मेसेज IMA Executive group में भेजा एवम Executive groupको सिर्फ एडमीन चला सकता है कर दिया । प्रेस कांफ्रेंस का समय 3.30pm बजे रखा।

विगत 2-3 वर्षो मे कई डाक्टर माननीय मंत्रि महोदय द्वारा प्रताड़ित हुए जैसे डाक्टर ओ पी आनंद, डाक्टर राजेश महंती, मैं एवम. मेरी पत्नी और कई डाक्टर परन्तु कभी कोई प्रेस कांफ्रेंस नही हुआ । कल के प्रेस कांफ्रेंस में सिर्फ डा रेनुका चौधरी एवम डा ए के लाल के अलावा किसी भी अन्य के मुद्दे पर चर्चा नही हुई। उल्टे वे हमारे उपर झुठा आरोप लगाते रहे ऐसा प्रतीत होता है डाक्टर सौरभ IMA Secretary नही बल्की Health Minister या Health Secretary है , हमे ( उपाध्यक्ष) होने के बावजूद कोई खबर नही देते है। बिना Executive बैठक के अपनी मनमर्जी से कुछ भी डीसीजन करते है एवम हमेशा हमें Defame करने की कोशिश करते है।

डा सौरभ IMA Jamshedpur Branch का राजनीतिक उपयोग कर रहे है जो किसी भी संगठन के लिए ठीक नही है बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है ।इस पर अविलंब रोक लगनी चाहिए। आप सभी बिगत 2-3 वर्षों में IMA के किसी भी Function में सिर्फ एक ही माननीय मंत्रि कई बार मुख्य अतिथी के रुप में आये है देख सकते हैं, जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।

आखिर कल का प्रेस कांफ्रेंस का उद्देश्य डा सौरभ चौधरी को अपने माता श्री एवम बिजनेस पार्टनर को बचाने एवम संरक्षण देने के लिए था। डा ओ पी आनंद, डा राजेश महंती या मैं डा सौरभ चौधरी का कोई संबंधी नहीं हुं तो हम लोगो के लिए IMA क्यों कुछ करगा ? IMA का उपयोग डा सौरभ अपने स्वार्थ के लिए कर रहा है एवम हमें प्रताड़ित किया जा रहा है।

Leave a Comment