अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर डॉक्टर जी आर गुप्ता को राष्ट्रीय योग रत्न से सम्मानित।

भिवाड़ी: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर द फेयर विजन THE FAIRVISON FAOUNDETION द्वारा डॉक्टर जी आर गुप्ता भिवाड़ी को को राष्ट्रीय योग रत्न से सम्मानित किया गया बड़े हर्ष का विषय है कि आप अनेक संस्थाओं में भाग लेकर समाज में सेवा तथा धार्मिक कार्य के साथ-साथ योग को भी साथ लेकर चलते हैं।

यह भी पढ़े :अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर डॉक्टर जी आर गुप्ता को राष्ट्रीय योग रत्न से सम्मानित।

 

करो योग रहोगे निरोग की धारणा को अपने भिवाड़ी में ही ने अपित दूर -दूर के जगह पर योग करवा कर उनको स्वस्थ रखने का संदेश देते आप गायत्री परिवार से दीक्षित गायत्री परिवार में योग का विशेष ध्यान रखा जाता है।

वह भी पढ़े :एनटीटीएफ में मना अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस।

आप संघ के स्वयंसेवक है , वहां पर भी योग का बहुत प्रशिक्षण दिया जाता है आप रामदेव के योग में भी सम्मिलित होकर योग का प्रचार करते हैं हम सबको भी ऐसे करने लेकर अपने स्वास्थ्य के लिए योग सदैव करना चाहिए

Leave a Comment