डॉ. अमोल पात्रों ने सोनारी में खोला दवा दुकान और पैथोलॉजी।

जमशेदपुर : दिनांक 14 जून 2024 जमशेदपुर शहर के जाने-माने चिकित्सा और सोनारी थाना शांति समिति के अध्यक्ष डॉक्टर अमोल पात्रों, वैसे यह नाम कोई इंट्रोडक्शन का मोहताज नहीं इनके व्यवहार,कार्य कुशलता,समाजसेवा और चिकित्सा सेवा से पूरे शहर में ख्याति प्राप्त है डॉ अमोल पात्रो, उची सोच और सादगी के साथ डॉ पात्रों के जीवन का एक ही लक्ष है सेवा उनका मानना भी है सेवा ही परम धर्म।

यह भी पढ़े :आजसु पार्टी के नेता सह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी के होर्डिंग जलाने के मामले में सतरह वर्ष बाद भाजपा और भाजमो नेता हुए बरी।

वैसे तो डॉ अमल पात्रों काफी वर्षों से अपना निजी चिकित्सा क्लीनिक सोनारी बी ब्लॉक में जनता की सेवा के लिए खोल रखे है जहां काफी दूर-दूर से लोग आते है और अपना उचित चिकित्सा करवा के स्वस्थ लाभ करके जाते है, डॉ पात्रों उचित चिकित्सा के साथ मरीजो को सही परामर्श भी प्रदान करते है, इसी क्रम को और बेहतर बनाने के लिए निजी क्लिक के साथ-साथ दवा दुकान और पैथोलॉजी का भी शुभारंभ आज दोपहर मे किया गया है।

अमोल

दवा दुकान मे आने वाले मरीजों को और जनता को 18% तक की छुट के साथ दवाई उपलब्ध किया जाएगा और हर तरह के मेडिकल टेस्ट भी उपलब्ध करवाने का प्रावधान रखा गया है ताकि लोग एक ही जगह पर सब कुछ का लाभ उठा पाए। डॉ पात्रों मेडिकल का उद्घाटन दोपहर 12:00 बजे श्री बी एन पात्रों (केएमपीएम कॉलेज के पूर्व अध्यापक) पिता डॉ अमल पात्रों के शुभ आशीष के साथ उनके शुभ हाथों से किया गया। दवा दुकान का परिचालन डॉ अमोल पात्रों के सुपुत्र अनुराग पात्रों के देखरेख में किया जायेगा।

यह भी पढ़े :महिला अधिवक्ता और उनकी नौ वर्षीय बेटी लापता।

उद्घाटन समारोह में सोनारी थाना शांति समिति के सचिव सह अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू,जमशेदपुर के जाने माने बिल्डर सह समाजसेवी फोनी महतो, अशोक सिंह, मंटू सिंह, जमशेदपुर के जाने-माने चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर के के चौधरी, सोनारी भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रशांत कुमार पोद्दार,सोनारी थाना शांति समिति के सदस्य राहुल भट्टाचार्जी, सुमित ठाकुर, श्रीमती बी बोस, प्रदीप लाल, संतोष सिंह और काफी आदरणीय लोग उपस्थित रहे। सोनारी और जमशेदपुर शहर के सभी लोगों के लिए काफी हर्ष का विषय है की डॉ अमोल पात्रों के माध्यम से एक ही छत के नीचे चिकित्सा के हर तरह की सुविधा उपलब्ध हो रहा है।

Leave a Comment