डॉ. अजय कुमार ने बाल विहार स्कूल के विशेष बच्चों को किया सम्मानित।

जमशेदपुर : संत मेरी स्कूल एलुमनाई एवम् इंटरेक्ट क्लब के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को सोनारी बाल विहार कार्मेल स्कूल में (मूक बधीर) विशेष बच्चों के लिए ज्ञानवर्धक मनोरंजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे 130 विशेष बच्चों ने भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर डॉ अजय कुमार उपस्थित हुए।

यह भी पढ़े :हेमंत सोरेन के मुख्यमंत्री बनने के बाद भाजपा खेमे में उदासी : सुधीर कुमार पप्पू

बच्चों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की अगर आप ने ठान लिया की आपको कुछ बनना है तो शारीरिक कमजोरी आपकी बाधक नहीं हो सकती है। बस आपको ईमानदारी से अपने लक्ष्य को पाने के मेहनत करना होगा। कई दिव्यांगों ने यह साबित करके दिखाया है की असंभव कुछ भी नही बस करने का जज्बा होना चाहिए। स्कूल की शिक्षकों की तारीफ करते हुए अजय कुमार ने कहा विशेष बच्चों के लिए किए जा रहे यह कार्य निश्चित रूप से सराहनीय है।

स्कूल

जिस निष्ठा और समर्पण भावना से संस्था द्वारा कार्य किए हैं, जिसकी जितनी तारीफ की जाए कम है। उन्होंने आश्वस्त किया संस्था को हर संभव सहयोग करेंगे। इससे पूर्व संस्था द्वारा अजय कुमार को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं कार्यक्रम के संबंध में संत मेरी स्कूल एलुमनाई के अध्यक्ष गुरुशरण सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य विशेष बच्चों का फन गेम्स के माध्यम से उनका विकास करना है। इस अवसर पर चित्रांकन और कई फन गेम्स का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़े :फर्जी ई-मेल्स से रहें सतर्क! फर्जी ई-मेल्स का बन रहे शिकार लोगों लगा है अश्लीलता और यौन शोषण का आरोप।

गुरुशरण सिंह ने कहा कि संस्था द्वारा नियमित रूप से मेडिकल कैंप, हेल्थ चेकअप कैंप के साथ बच्चों के मनोरंजन एवम् विकास के लिए कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इस दौरान विभिन्न खेल में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को डॉ अजय कुमार ने पुरस्कृत किया। इस अवसर पर संत मेरी स्कूल की प्राचार्य डॉ. वर्णन डिसूजा, बाल विहार की प्राचार्य सिस्टर अर्षित,सौरभ सिंह,मनजोत गिल,अमृता धंजल,राजीव सिंह, राजा सिंह राजपूत, रईस रिजवी छब्बन, राजीव रंजन,राकेश साहू, अजीत उज्जैन सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment