जनसंपर्क अभियान में डॉ. अजय को मिल रहा है जनसमर्थन।

जमशेदपुर : पूर्व सांसद सह कांग्रेस का वरीय नेता डॉ. अजय कुमार द्वारा जमशेदपुर के विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है. वे लोगों से मिल रहे है उनकी समस्याएं सुन रहे है और समस्या का समाधान भी उनके द्वारा किया जा रहा है. यही कारण है की उन्हें लोगों का समर्थन मिल रहा है.

यह भी पढ़े :बच्चों को नहीं मिला न्याय, सरकार एनटीए को बचाने में सफल- डॉ. अजय कुमार।

इस मौके पर डॉ. अजय कुमार ने कहा कि हम सिर्फ वादा नहीं करते बल्कि लोगों की जनसमस्याओं का समाधान भी करते है. हम जमशेदपुर के लोगों को हरसंभव सहयोग करने के लिए प्रतितबद्ध है.जनसंपर्क अभियान के दौरान डॉ. अजय ने युवाओं का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें खुब पढ़ने और खेलने की नसीहत दी.

जनसंपर्क

युवाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जाति धर्म का राजनीति से ऊपर उठ कर अपने करियर पर ध्यान दो तभी आपका भविष्य सुरक्षित होगा. उल्ळेखनीय है डॉ. अजय कुमार द्वारा युवा खिलाड़ियों के बीच अभी तक लगभग 600 फुटबॉल और क्रिकेट किट का वितरण किया गया है.

यह भी पढ़े :युवा खेलेगा और पढ़ेगा तो देश आगे बढ़ेगा – डॉ. अजय कुमार।

वहीं उनके द्वारा लोगों को विभिन्न सरकारी योजनाओं को लाभ दिलाने के उद्देश्य से जमशेदपुर में जनकल्याण वाहन चलाया जा रहा है. यह वाहन हर गली मोहल्ला में जो कर वहां के लोगों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान करने के साथ उनके आवेदन भी निःशुल्क भरवाने में सहयोग कर रहा है. जिसका लाभ लोग उठा रहें है.

Leave a Comment