करीम सिटी कॉलेज के मास कम्युनिकेशन-वीडियो प्रोडक्शन कोर्स के बूते दर्जनों विद्यार्थी विभिन्न मीडिया संस्थानों में कर रहे काम।

एल्युमनाई पर गौरान्वित है विभाग ।

25 वर्षो का शानदार सफर करीम सिटी मास कम्युनिकेशन विभाग ने किया पूरा

जमशेदपुर: 19 जून 2024करीम सिटी काॅलेज का मास कम्युनिकेशन विभाग बिहार-झारखंड में मास कम्युनिकेशन-वीडियो प्रोडक्शन की पढ़ाई कराने वाला पहला शैक्षणिक संस्थान है। वर्ष 1997 में इसकी शुरुआत हुई थी। मास कम्युनिकेशन विभाग ने सफलता पूर्वक 25 वर्ष पूरे कर चुका है।

यह भी पढ़े :प्रधानमंत्री ने वाराणसी में पीएम-किसान योजना के तहत 20,000 करोड़ रुपये की 17वीं किस्त जारी की

शहर का इकलौता संस्थान जहां पर वीडियो प्रोडक्शन में विशेषज्ञता के साथ स्नातक(यूजी) और स्नातकोत्तर(पीजी) की पढ़ाई होती है। 25 सालों में अब तक 1 हजार से ज्यादा विद्यार्थियों ने मास कम्युनिकेशन में शिक्षा पाई और आज देश-विदेश के बड़े मीडिया संस्थानों में कार्यरत हैं।
रांची विश्वविद्यालय से कोल्हान विवि तक का है सफर

करीम सिटी काॅलेज के यूजीसी के वोकेशनल कोर्स के तहत इसकी शुरुआत पहले रांची यूनिवर्सिटी में हुई। 2009 के बाद कोल्हान यूनिवर्सिटी से कोर्स को संबद्धता प्राप्त है। मीडिया पेशेवरों एवं मीडिया प्राध्यापकों के समन्वय से पढ़ाई कराई जा रही है। फिल्म के क्षेत्र में विशेष तौर पर फिल्म निर्माण की पढ़ाई पहली बार करीम सिटी कॉलेज के मास कम्यूनिकेशन डिपार्टमेंट से ही शुरु हुई। इसी का नतीजा है कि झारखंड और विशेष रूप से जमशेदपुर लघु फिल्म निर्माण का केंद्र बन गया है। विभाग में आधुनिक उपकरण व स्टूडियो से सुसज्जित डिपार्मेंट, बच्चों को हैडस ऑन प्रैक्टिस की सुविधा से प्रैक्टिकल जानकारी मिलती है।

मास कम्युनिकेशन

तकनीक विकास से बढ़ रही नौकरियां

वर्तमान में मीड़िया सेक्टर में नौकरियां बढ़ रही है। पूर्व के न्यूजपेपर के प्रिंट डिवीजन के अलावे डिजिटल िडवीजन में तेजी से नौकरियां बढ़ी है। हर मीड़िया हाऊस में डिजिटल कंटेंट क्रिएटर और राइटर की मांग बढ़ी है। हर मीड़िया हाऊस की वेबसाइट है। इसके साथ ही विभिन्न कंपनियों में भी कंटेंट क्रिएटर, पीआरओ जैसे पद सृजित हो रहे है। टीवी चैनल खुल रहे है। एेसे में कम्युनिकेशन के विद्यार्थियों के पास नौकरी के कई विकल्प है।

एल्युमनाई से गौरान्वित है विभाग

जाने-माने फिल्मकार इम्तियाज अली विभाग के विशेष सलाहकार हैं। जिनकी अनुशंसा से उड़ान, दिल बेचारा और वह क्या दिन थे जैसी फिल्मों में मास कम्युनिकेशन के विद्यार्थियों को काम करने का अवसर मिला है। इसके साथ ही यहां के छात्र रहे

संतोष कुमार सीनियर मैनेजिंग एडिटर के पद पर कार्यरत है। रविकांत ओझा डिप्टी एडिटर एनडीटीवी नई दिल्ली और बसंत झा एसोसिएट न्यूज़ एडिटर एनडीटीवी नई दिल्ली में कार्यरत है। वहीं सौरभ सिन्हा, चैनल प्रोड्यूसर और हेड ऑफ़ प्रोडक्शन फर्स्ट पोस्ट है। अमित कुमार छाबड़ा एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर इंडिया टुडे ग्रुप में है। जबकि छात्रा नेहा वर्मा आर्या, आज तक डिजिटल में चीफ कॉरस्पॉडेंट, एंटरटेनमेंट है। इसी तरह से दर्जनों विद्यार्थी विभिन्न मीड़िया संस्थानों में कार्यरत है।

यह भी पढ़े :राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस प्रभाग ने इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्रालय की साइबर सुरक्षित भारत पहल के अंतर्गत 45वें मुख्य सूचना सुरक्षा अधिकारियों के गहन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया

बाॅक्स के लिए :: नामांकन जारी, 75 प्रतिशत का डायरेक्ट एडमिशन

करीम सिटी मास कम्युनिकेशन विभाग में नामांकन जारी है। सीबीएसई, आईसीएसई, एनआईओएस और झारखंड बोर्ड में बारहवीं में 45 प्रतिशत लाने वाले बच्चे एडमिशन ले सकते हैं। वे किसी भी विषय आर्ट /साइंस /कॉमर्स में बारहवीं पास हो सकते हैं। वहीं बारहवीं में 55 प्रतिशत से ज्यादा अंक वाले विद्यार्थियों का सीधे नामांकन होगा। वहीं अल्पसंख्यक और एससी-एसटी छात्रों को छात्रवृति की भी सुविधा है, जो कि राज्य सरकार द्वारा दी जाती है।

Leave a Comment