पुर्व सैनिकों के कल्याणार्थ जिला सैनिक बोर्ड द्वारा सोनारी में कैम्प आयोजित

जमशेदपुर : तीनों सेना से सेवानिवृत्त गौरव सेनानियों वीर नारियों एवं उनके आश्रितों के कल्याणार्थ सैन्य शिविर जिला सैनिक कल्याण बोर्ड चाईबासा के कल्याण पदाधिकारी कर्नल किशोर सिंह एवं उनके सहयोगी टीम के द्वारा सोनारी कैम्प में लगाया गया। जिसमें मुख्यरूप से नवनियुक्त एडम ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल तौसीफ ब्रिगेडियर पी के झा ब्रिगेडियर आर वी सिंह (अवकाश प्राप्त) ई सी एच एस ऑफिसर इंचार्ज कर्नल तेजपाल बाजवा टाटा स्टील के प्रतिनिधि के रूप में कैप्टन अमिताभ एवं एच डी एफ सी के पदाधिकारी शामिल हुए।

THE NEWS FRAME

इस कैम्प में तीनों सेना से सेवानिवृत्त सैनिक बड़ी संख्या में शामिल थे।जहाँ सेना के अधिकारियों ने बहुत सारी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी वहीं बैक के प्रतिनिधि ने डिफेंस सेलरी पैकेज एकाउंट और सेविंग एकाउंट के फायदे की जानकारी दिए। कैप्टन अमिताभ ने पुर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों के लिये टाटा स्टील में बेहतर कैरियर बनाने के विकल्पों की जानकारी साझा किए।कुछ सैनिकों ने अपनी समस्याओं की जानकारी भी जिला सैनिक बोर्ड अधिकारी को दिए। इस तरह के कैम्प समय समय आयोजित होने से सैनिक परिवार का जीवन सुविधायुक्त बना रहता है।

THE NEWS FRAME

यह भी पढ़ें : गुलमोहर हाई स्कूल की अनूठी पहल: माताओं के रीडिंग क्लब से बच्चों में पढ़ने की आदतों को पुनर्जीवित करने का प्रयास

Leave a Comment