जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक।

द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन की दी जानकारी .स्वच्छ व त्रुटिरहित मतदाता सूची बनाने में राजनीतिक दलों का सहयोग जरूरी, छूटे हुए मतदाताओं को जागरूक करते हुए नाम जुड़वाने में सहयोग करें… श्री अनन्य मित्तल, जिला निर्वाचन पदाधिकारी

जमशेदपुर : जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनन्य मित्तल द्वारा कार्यालय कक्ष में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर फोटोयुक्त मतदाता सूची का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत होने वाली गतिविधियों की जानकारी दी गई। उन्होने बताया कि जिला अंतर्गत सभी मतदान केन्द्रों मे आज 25 जुलाई को एकीकृत प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया है। सभी मतदाता अपने बूथ पहुंचकर मतदाता सूची में अपने नाम का सत्यापन करें इसके लिए राजीतिक दलों से भी जनजागरूकता लाने में सहयोग अपेक्षित है।

यह भी पढ़े :#NaamJancho  अभियान के तहत जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बूथ पहुंचकर मतदाता सूची में अपने नाम की जांच की गई।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि वैसे मतदाता जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं है, नाम या पता गलत दर्ज है, मतदाता पहचान पत्र में फोटो बदलना हो या स्थान आदि, उक्त सभी के लिए निर्धारित प्रपत्र में आवेदन कर सकते हैं। मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत दावा एवं आपत्ति संबंधी आवेदन देने की अवधि- 25.07.2024 (गुरूवार) से 09.08.2024 (शुक्रवार) तक है।

– सभी छुटे हुए मतदाता एवं दिनांक 01.07.2024 की अर्हता तिथि को मतदाता बनने के योग्यताधारी नागरिक मतदाता सूची में नाम सम्मिलित करने हेतु प्रपत्र – 6 में रंगीन फोटो, आयु तथा निवास प्रमाण पत्र के साथ आवेदन कर सकते हैं। साथ ही दिनांक 01.10.2024 की अर्हता तिथि के आलोक में योग्यताधारी नागरिक मतदाता सूची में नाम सम्मिलित करने हेतु प्रपत्र-6 में रंगीन फोटो एवं उक्त दस्तावेजों के साथ अग्रिम आवेदन कर सकते हैं ।

– मतदाता सूची में नाम सम्मिलित करने हेतु प्रवासी भारतीय प्रपत्र – 6क में आवेदन कर सकते हैं।
– मतदाता सूची में आधार संख्या को वोटर कार्ड से जोड़ने हेतु प्रपत्र – 6ख में आवेदन कर सकते हैं।
– मतदाता सूची से नाम विलोपन हेतु प्रपत्र – 7 में आवेदन कर सकते हैं ।
– मतदाता सूची में निवास का स्थानान्तरण या प्रविष्टियों का सुधार या बिना सुधार एपिक प्रतिस्थापन का मुद्दा और दिव्यांगजन व्यक्तियों के रूप में चिह्नांकित करने हेतु अनुरोध / आवेदन प्रपत्र-8 में कर सकते हैं।
– सभी प्रकार के आवेदन दिनांक 25.07.2024 से 09.08.2024 तक BLO / AERO / ERO के कार्यालय में समर्पित किया जा सकता है। सभी प्रपत्र निःशुल्क हैं। सभी मतदान केन्द्रों पर दिनांक 27.07.2024 (शनिवार), 28.07.2024 (रविवार), 03.08.2024 (शनिवार), 04.08.2024 (रविवार) को आयोजित विशेष कैम्प में भी सभी प्रकार के प्रपत्र जमा किये जा सकते हैं।

जिला

समावेशी सप्ताह-

i. दिनांक 29.07.2024 (सोमवार) को Particularly Vulnerable Tribal Groups (PVTGs) एवं दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले जनसमूह को मतदाता सूची में निबंधन हेतु विशेष अभियान दिवस ।

ii. दिनांक 30.07.2024 (मंगलवार) को जिलान्तर्गत सभी रैन बसेरों / आश्रय गृहों में आवासित पात्र नागरिकों तथा सभी पात्र Homeless People का निबंधन हेतु विशेष अभियान दिवस ।
iii. दिनांक 31.07.2024 (बुधवार) को पात्र दिव्यांगजनों के निबंधन एवं मतदाता सूची में Marking हेतु विशेष अभियान दिवस ।
iv. दिनांक 01.08.2024 (गुरूवार) को 85 + आयु वर्ग के निबंधन हेतु विशेष अभियान दिवस ।
v. दिनांक 02.08.2024 (शुक्रवार) को सभी पात्र Transgender/sex workers का निबंधन हेतु विशेष अभियान ।

– प्राप्त दावा एवं आपत्ति का निस्तार- 19.08.2024 (सोमवार) तक
– मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन- 20.08.2024 (मंगलवार) को

यह भी पढ़े :जमशेदपुर पूर्वी के विधायक और पूर्व मंत्री सरयू राय का प्रेस वक्तव्य।

सभी प्रपत्र भारत निर्वाचन आयोग के वेबसाईट www.eci.gov.in/ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखण्ड के वेबसाईट www.ceo.jharkhand.gov.in/ जिला के वेबसाईट www.jamshedpur.nic.in पर भी उपलब्ध है। निर्वाचन से सम्बन्धित महत्वपूर्ण सूचनायें कार्यालय अवधि में Toll Free No. 1950 पर प्राप्त की जा सकती है। सभी प्रपत्रों में अपना Email ID एवं मोबाईल नम्बर अवश्य लिखें ताकि आयोग द्वारा निर्वाचन से सम्बन्धित गतिविधियों से आपको अवगत कराया जा सके ।

Leave a Comment