जिला कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समीक्षा बैठक।

राजस्थान : खैरथल-तिजारा, 2 जुलाई। अतिरिक्त जिला कलक्टर सुरेंद्र सिंह यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में साप्ताहिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई।बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने वर्षा ऋतु को देखते हुए ड्रेनेज की सफाई की समीक्षा की। उन्होंने जिले में संचालित टैंकर, जल जीवन मिशन कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं, सीएमओ, संपर्क व स्टेट के लंबित प्रकरणो की समीक्षा कर निस्तारित करने के निर्देश दिए।

यहभी पढ़े :करनडीह-परसुडीह मुख्य सड़क का तत्काल निर्माण और अन्य समस्याओं का समाधान।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को मानसून को देखते हुए क्षेत्र में संभावित मौसमी बीमारियों के लिए आवश्यक समुचित चिकित्सा प्रबंधन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को गर्मी के मौसम को देखते हुए क्षेत्र में सुचारू रूप से विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों से पिछले सप्ताह सरकारी अस्पतालों में हुए प्रसव की समीक्षा की।

यह भी पढ़े :जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त ने आधारभूत संरचना निर्माण में एनजीटी गाइडलाइन के अक्षरशःअनुपालन को लेकर की समीक्षा बैठक।

बैठक के दौरान कोषाधिकारी सुरेश कुमार बंसल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अरविंद गेट,अधिक्षण अभियंता बिजली विभाग मनोज गंगावत, अधिक्षण अभियंता स्वास्थ्य एवं जलदाय विभाग धर्मेंद्र यादव, नगर परिषद आयुक्त श्याम बिहारी, सहायक निदेशक समाज कल्याण विभाग महेंद्र कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी राजकुमार जैन, उपनिदेशक डीओआईटी अजय यादव, लेबर, जलदाय विभाग सहित अन्य विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Comment