टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन चुनाव के लिए नामांकन पत्र वितरण शुरू।

जमशेदपुर : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के दो कमेटी मेंबरों के सेवानिवृत होने से रिक्त हुए स्थान पर चुनाव कार्यक्रम चल रहा है। उसी क्रम में चुनाव समिति के द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार आज नामांकन पत्र वितरण किया गया।

यह भी पढ़े :टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन में दो सदस्यों के रिक्त पदों पर चुनाव 21 जून को।

चुनावी कार्यालय ओल्ड कैंटीन टाटा मोटर्स प्रांगण में सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक नामांकन पत्र वितरण की सारी प्रक्रिया पूरी की गई। दोनों क्षेत्र से कई प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र लिया। एचबीटीएल क्षेत्र से कुल चार प्रत्याशियों ने एक पद के लिए नामांकन पत्र खरीदा।

यह भी पढ़े :आदित्यपुर XI ने रोमांचक मैच में मानगो XI को 24 रनों से हराया।

जिनके नाम निम्नलिखित है:- संतोष कुमार, रऊफ खान, बी के महतो, उपेंद्र कुमार। वही प्लांट 3 बी आई डब्ल्यू क्षेत्र से दो प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदा देवाशीष सतपति और सुनील सिंह। इस तरह से कुल दो पदों के लिए छ: प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदा।

धन्यवाद
नवीन सुलंकी
प्रेस प्रवक्ता
टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन
जमशेदपुर।

Leave a Comment