सिंहभूम केन्द्रिय वरिष्ठ नागरिक समिति की बैठक में रेलवे सुविधाओं और आयुष्मान योजना पर चर्चा।

जमशेदपुर : सिंहभूम केन्द्रिय वरिष्ठ नागरिक समिति जमशेदपुर की बैठक गांधी घाट पार्क साकची पर सुबह ११ ०० बजे हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए केन्द्रीय अध्यक्ष शिव पुजन सिंह ने कहा कि कोरोना काल में जितनी भी जन सुविधाएं सरकार द्वारा बन्द कर दिया गया था।

यह भी पढ़े : एन जी टी के सर्वे के अनुसार नदी किनारे बसे बस्तियों को तोड़ा जाने की फरमाइश हुई है।

सभी सुविधाएं फिर से चालू कर दिया गया लेकिन अपशोस के साथ कहना पड़ता है कि वरिष्ठ नागरिकों को रेलवे में मिलने वाली सुविधा आज तक चालू नहीं किया गया जब की सांसदों और विधायकों की रेलवे की सुविधा आज भी बरकरार है।

दूसरी तरफ पूरे विश्व में वरिष्ठ नागरिकों की आयु सीमा ६० है लेकिन केन्द्र सरकार ने आयुष्मान चिकित्सा सुविधा के लिए आयु सीमा ७० साल कर दिया है जो कही से न्याय संगत नहीं है और सबसे बड़ी विडंबना है कि मात्र १००० पेंशन के लिए दर दर भटकना पड़ता है।

यह भी पढ़े :रविंद्र भवन में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक।

इन बिंदुओं पर बात करने के लिए समिति ने स्थानीय सांसद विद्युत वरण महतो का कार्यक्रम इसी सप्ताह गांधी घाट पार्क साकची पर निर्धारित किया है अगर इस बजट में इसका समाधान नहीं होगा तो समिति शहर के अन्य वरिष्ठ नागरिक समितियों के सहयोग से पहली अगस्त से उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम के कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा अगर जरुरत हुआ तो राष्ट्र व्यापी धरना प्रदर्शन किया जाएगा बैठक में केंद्रीय अध्यक्ष शिव पुजन सिंह रिचर्ड पसायन कैलाश प्रसाद विशम्बर साहू विशम्बर शर्मा दिनेश प्रसाद रामायण सिंह शिव जी सिंह इत्यादि मौजूद थे।

शिव पुजन सिंह
केन्द्रीय अध्यक्ष

Leave a Comment