जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति के बैनर तले दिनांक 28 सितंबर 2024 दिन शनिवार को पूर्वाहन 11:00 बजे से घाटशिला अनुमंडल के प्रांगण में शारदीय दुर्गा पूजा 2024 की सफलता को सुनिश्चित करने हेतु क्षेत्र के सात प्रखंडों के सार्वजनिक दुर्गा पूजा समितियां के पदाधिकारी की उपस्थिति में घाटशिला के जे एन पैलेस के सभाकक्ष में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे वरीय कार्यकारी अध्यक्ष पूर्वी सिंहभूम केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति तापस चटर्जी ने बैठक का विधिवत्त शुभारंभ किया। सर्वप्रथम बैठक प्रारंभ करने के पूर्व बैठक के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री झारखंड सह अध्यक्ष पूर्वी सिंहभूम सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति दुलाल भूईयां जी का उनके साथ उपस्थित महासचिव ललन यादव, वरीय उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव श्याम शर्मा का बैठक प्रारंभ होने से पूर्व पुष्प कुछ देकर अभिनंदन किया गया।
यह भी पढ़ें : स्वर्णरेखा आरती के साथ होगा स्वर्णरेखा दुमुहानी संगम घाट का उद्घाटन : मंत्री बन्ना गुप्ता
स्वागत संबोधन के उपरांत बैठक की कार्रवाई प्रारंभ हुई। जिसमें विभिन्न सार्वजनिक दुर्गा पूजा समितियां के उपस्थित पदाधिकारी के द्वारा अपने-अपने क्षेत्र और सार्वजनिक दुर्गा पूजा समितियां के समस्याओं से बैठक को अवगत कराया गया। जिसमें मुख्य रूप से रियायती दर पर बिजली, पूजा पंडालून के आसपास साफ सफाई, पूजा के दौरान पंडालों में महिला और पुरुष आरक्षी की तैनाती, रफ ड्राइविंग और छेड़खानी आदि मुद्दों पर प्रतिबंध के अलावा, पूजा के दौरान अबाद्ध विद्युत आपूर्ति, भोग बनाने हेतु स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था, शराब बिक्री पर पाबंदी, विसर्जन के दौरान जरूरतमंद सार्वजनिक दुर्गा पूजा पंडालों को प्रशासन द्वारा ट्रक उपलब्ध कराना, विसर्जन घाटों की मरम्मती, विसर्जन घाटों पर गोताखोरों और पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, प्राथमिक चिकित्सा, अग्निशमन सेवा सुविधा, जिन सार्वजनिक दुर्गा पूजा समितियां को अब तक अनुज्ञप्ति नहीं प्राप्त हुआ है।
उसे निर्गत किया जाए, मूर्ति विसर्जन हेतु क्रेन की व्यवस्था, प्रतिमा विसर्जन की तिथि के निर्धारण आदि मुद्दों पर विचार विमर्श हुआ, बैठक की मुख्य अतिथि ने विभिन्न समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और क्रमानुसार अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पहले बीते वर्ष की उपलब्धियां पर प्रकाश डालते हुए कहा इन सभी विषयों पर जिला के उपयुक्त दोनों ही अनुमंडलों के अनुमंडल अधिकारी से विस्तृत रूप से वार्ता हुई है।
इसके साथ ही जिला में अवस्थित बड़े कॉर्पोरेट घरानों से भी सहयोग किया अपील की गई है जिसमें उनकी सहमति भी मिली है इस पूरे पूजा के दौरान सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति जिला के तमाम सार्वजनिक दुर्गा पूजा समितियां के साथ संपर्क बनाते हुए पूर्ण रूप से विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए शारदीय दुर्गा उत्सव पारंपरिक रूप से हर्सोल्लास के साथ संपन्न कराने में विश्वास रखती है।
इसके बावजूद भी यदि किसी दुर्गा पूजा समिति को किसी भी प्रकार से प्रशासनिक सहयोग की आवश्यकता पड़ती है तो वे निश्चित रूप से सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारी से संपर्क कर सकते हैं सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति अपने सभी दुर्गा पूजा समितियां के लिए सदैव तत्परता के साथ सहयोग के लिए खड़ी है।
पूजा की तैयारी के संदर्भ में प्रशासनिक महकमे और कॉर्पोरेट घरानों से संपर्क किया जा चुका है। जल्द ही पूजा के पूर्व सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएगी। जैन सार्वजनिक दुर्गा पूजा समितियां के अब तक निबंध नहीं हुए हैं शीघ्र ही जिला प्रशासन से वार्ता कर इस पर अमल किया जाएगा जहां तक विसर्जन का प्रश्न है सभी सार्वजनिक दुर्गा पूजा समितियां के साथ हम मजबूती के साथ खड़े हैं जिला के सभी शारीरिक दुर्गा पूजा समितियां के निर्णय अनुसार 13 अक्टूबर को ही प्रतिमा विसर्जन के कार्यक्रम संपन्न किए जाएंगे इसमें कोई किंतु परंतु नहीं है।
घाटशिला अनुमंडल के इस महत्वपूर्ण बैठक को सफल बनाने में मुख्य रूप से कार्यकारी अध्यक्ष तापस चटर्जी, महासचिव ललन यादव, वरीय उपाध्यक्ष तपन बरूवा, निमाई मंडल, बलदेव सिंह नेहरा, वीरेंद्र सिंह, कार्यालय सचिव कमल यादव, संयुक्त सचिव श्याम शर्मा, अधिवक्ता विनीत मिश्रा, कानूनी सलाहकार विप्लव भूईयां, तापस चटर्जी का विशेष योगदान रहा कार्यक्रम की अध्यक्षता तापस चटर्जी ने किया कार्यक्रम का संचालन श्याम शर्मा ने किया और धन्यवाद ज्ञापन ललन सिंह यादव ने दिया। इसके साथ ही घाटशिला अनुमंडल के सभी सातों अनुमंडल के सार्वजनिक दुर्गा पूजा समितियां के प्रतिनिधियों की उपस्थिति बनी रही।