जमशेदपुर : अधिसूचित शेत्र समिति के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार की अध्यक्षता में आज एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गयी थी जिसमें टाटा स्टील के पदाधिकारियों एवं संवेदक शामिल हुए। इस बैठक विभीन्न् प्रकार के विकास योजना के NOC प्राप्त करने से संबंधित,15वाँ वित्त आयोग के तहत शहर के विभीन्न् शेत्रों में शौचालय निर्माण हेतु स्थल से संबंधित, टाटा स्टील द्वारा पथों के निर्माण कार्य, जमशेदपुर अक्षेस द्वारा निर्मित जल मीनार/डीएमएम लैब्ररी/कनवेंशन सेंटर में जल एवं बिजली संयोजन संबंधित, मोहरदा जलापूर्ति एवं शहर के अंतर्गत अवस्थित सभी बड़े/छोटे नालों की नियमित सफ़ाई से संबंधित बैठक आयोजित की गयी।
यह भी पढ़े :उपनगर आयुक्त जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के कक्ष में हुई महत्वपूर्ण बैठक।
उप नगर आयुक्त द्वारा बताया गया की शहर के अंतर्गत सभी बड़े नालों में जल्द से जल्द STP का निर्माण किया जाना है, इन सभी नालों का संयुक्त रूप से भौतिक जाँच कर लेना है। शहर में अवस्थित सभी रेसडेंशियल सोसाइटी को घर से घर कूड़ा संग्रहण सेवा से जुड़ना अनिवार्य है। शहर में बढ़ रहे कुड़े के पॉइंट्स को जल्द से जल्द बंद किया जाना है।
इसके लिए एक इंफोर्समेंट टीम का गठन किया जा रहा है जो भौतिक जाँच कर इन समस्याओं की निगरानी करेगी। उप नगर आयुक्त द्वारा डेंगू के प्रकोप एवं इसे रोकथाम के लिए विशेष ध्यान देने को कहा गया। मोहरदा जलापूर्ति योजना में चल रहे चरणवार कार्य में तेज़ी लाने को कहा गया। साथ ही मॉनसून के आगमन के पूर्व सभी बड़े छोटे नालों का सफ़ाई कार्य पूर्ण कर लिया जाना है।
यह भी पढ़े :विधायक श्री सरयू राय का प्रेस वक्तव्य।
उक्त बैठक में टाटा स्टील युआईएसएल के जीएम रबिंद्र कुमार सिंह, सीएमडी मनोज सिंह शेखावत, टाटा लैंड के अमित कुमार सिंह, वेस्ट वॉटर के अभिषेक दुबे, जमशेदपुर अक्षेस के सहायक अभियंता संजय सिंह, नगर प्रबंधक क्रिस्टीना कच्छप, कनीय अभियंता ज़ियाउल् हक़, संवेदक मुकेश कुमार, कार्यालय सहायक राजेश रॉय, विकाश आदि मौज़ूद थें।