Died during treatment : आजादनगर थाना शांति समिति के वरिष्ठ सदस्य सरदार जसवंत सिंह का इलाज के दौरान हुआ निधन।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

वरिष्ट समाजसेवी एवं आजादनगर थाना शांति समिति के सदस्य सरदार जसवंत सिंह जिनकी उम्र लगभग 77 वर्ष थी आज दिनांक 12/12/23 को टीएमएच के आईसीयू में इलाज के दौरान उनका देहांत हो गया वो काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे और दो दिनों से आईसीयू में एडमिट थे जहां इलाज के दौर ही उनकी मृत्यु हो गई और उनकी शव यात्रा 14/12/23 गुरुवार को प्रातः के 11 बजे उनके निवास स्थान रोड नंबर 7 बगनशाही से स्वर्णरेखा बर्निंग घाट भुनियाडीह ले जाया जाएगा।

इस खबर को सुन कर परिवार में दुख की लहर दौड़ गई सरदार जसवंत सिंह अपने पीछे अपना भरा पूरा परिवार छोड़ गए जिसमे उनकी धर्म पत्नी और 3 बेटे जिनकी शादी हो चुकी है और वो परिवार संग ही रहते थे। यह खबर सुन कर आजादनगर थाना के पूर्व थाना प्रभारी राकेश कुमार, ऑफिसर इंचार्ज टेल्को थाना के नरेश प्रसाद सिन्हा ने बहुत गहरे दुख का इजहार किया और कहा के हमने हमारे बीच से के बहुत ही अच्छे इंसान को खो दिया। जिसमे आजादनगर थाना पीस कमेटी के सेक्रेटरी मुख्तार आलम खान, शाहिद परवेज, सरदार गुरु चरण सिंह, अफताब आलम, दुर्गा पूजा कमिटी के अपूर्व पाल, एडवोकेट डीसी धर ने भी गहरे दुख का इजहार किया।

Leave a Comment