मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग कमिटी (MCMC) के लिए आयोजित प्रशिक्षण सत्र में कमिटी के कार्यों एवं दायित्व की गई विस्तृत जानकारी

जमशेदपुर : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार चुनाव कार्य हेतू गठित कोषांगो को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इस क्रम में बुधवार को समाहरणालय सभागार मे MCMC कमेटी के माध्यम से राजनैतिक विज्ञापनों के प्रकाशन से पूर्व विज्ञापन सामग्रीयों के प्रमाणीकरण एवं पेड न्यूज की पहचान कर राजनैतिक दलों एवं उम्मीदवारों के खाते में उनके खर्चों को जोडने की प्रक्रिया के बारे में प्रशिक्षक ने संलिप्त सभी प्रक्रियाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

प्रशिक्षण सत्र में सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार के लिए मापदंड, विज्ञापनों के प्रमाणीकरण की प्रक्रिया, आवेदकों के द्वारा समर्पित विज्ञापन सामग्री की स्कूटनी, निष्पादन की समयावधि, प्रमाणीकरण प्रमाण पत्र निर्गत करने, विज्ञापन में आने वाले को व्यय कोषांग को भेजते हुए खर्चों को उम्मीदवार या पार्टी के व्यय में जोड़ने सहित आयोग को भेजे जाने वाले दैनिक एवं साप्ताहिक प्रतिवेदन आदि के प्रेषण के बारे में जानकारी दी गई।

उक्त मौके पर जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, MCMC के सभी सदस्य एवं कर्मी समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे।

THE NEWS FRAME THE NEWS FRAME

#बिना Fikarrr … वोट कर

# चुनाव का महात्योहार , वोट सबका अधिकार

# Together let us Say, We will vote on 25th May

यह भी पढ़ें : टाटा स्टील स्पोर्ट्स: छठी राष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप रोमांच और उत्साह के साथ संपन्न हुई

Leave a Comment