झारखंड
चाईबासा मंडल कारा का उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने किया औचक निरीक्षण, व्यवस्थाओं का लिया जायजा

चाईबासा (जय कुमार) : पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त कुलदीप चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने सोमवार को चाईबासा मंडल कारा का औचक निरीक्षण किया। सुरक्षा व्यवस्था और जेल प्रबंधन की समीक्षा के उद्देश्य से किए गए इस निरीक्षण में अधिकारियों की अलग-अलग टीमों ने जेल परिसर के विभिन्न हिस्सों का अवलोकन किया।
निरीक्षण के दौरान कैदी वार्डों के साथ-साथ भोजनालय, भंडार कक्ष, दवाओं की उपलब्धता, संधारित पंजी सहित अन्य व्यवस्थाओं की बारीकी से जांच की गई। अधिकारियों ने कैदियों के लिए उपलब्ध सुविधाओं और सुरक्षा इंतजामों की भी समीक्षा की।
इस औचक निरीक्षण में सदर चाईबासा के अनुमंडल पदाधिकारी संदीप अनुराग टोपनो, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बहामन टुटी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सुनीला खलको, कार्यपालक दंडाधिकारी देवेंद्र कुमार, कुमार हर्ष समेत अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
जिला प्रशासन ने साफ संकेत दिया है कि जेल की व्यवस्थाओं में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और समय-समय पर इसी तरह निरीक्षण जारी रहेंगे।
Read More : कुड़मियों की परंपरागत स्वशासन व्यवस्था पर एक दिवसीय कार्यशाला का भव्य आयोजन