रीको क्षेत्र के पार्श्वनाथ पर स्थित नाले की वर्षों बाद हुई डीप क्लीनिंग।

खैरथल-तिजारा: 14 जून, जिला कलक्टर डाॅ आर्तिका शुक्ला के निर्देशानुसार आगामी वर्षा ऋतु में भिवाड़ी जल भराव से निपटने हेतु सभी विभागों द्वारा नालो की सफाई का कार्य किया जा रहा है।

रीको

वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक रीको ज्ञानेंद्र शर्मा ने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देशानुसार पार्श्वनाथ पर स्थित मुख्य नाले का पानी रुकवा कर पिछले कुछ दिनों में 400 मी नाले की सफाई करवा मरम्मत का कार्य करवाया जा रहा है।

यह भी पढ़े :सैनी समाज के प्रधान पद से चुनाव लड़ रहे नत्थू राम सैनी का किया स्वागत।

पार्श्वनाथ पर स्थित नाले को लगभग 1.5 फिट ऊंचा भी किया जा रहा है ताकि नाले की जल भराव क्षमता को बढ़ाया जा सके। उन्होंने बताया कि इसके अलावा भी रीको क्षेत्र में स्थित सभी नालियों की सफाई कराई जा चुकी है।

Leave a Comment