चक्रधरपुर (जय कुमार): छोटानागपुरी कुड़माली भाखी चारी जागरण अखाड़ा द्वारा 12 सितंबर 2024 को पोटका उलीडीह मोड़ से आसनतलिया मैदान तक करम जौआ बेधा के आयोजन को लेकर शहीद निर्मल महतो कुड़मी भवन राखा आसनतलिया चक्रधरपुर में सुबह 11:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक बैठक हुई, जिसमें चक्रधरपुर एवं बंदगांव क्षेत्र के प्रमुख कलाकारों एवं आयोजकों ने भाग लिया, जिसमें निर्णय लिया गया कि किस प्रकार इस वर्ष भी विशाल सांस्कृतिक जनसमूह के समक्ष अनुशासित तरीके से अपनी सांस्कृतिक विरासत को सबके समक्ष प्रस्तुत किया जाए।
इस संबंध में विशेष जानकारी मुख्य आयोजक श्री जितेन्द्र महतो एवं शत्रुघ्न महतो ने दी। तत्पश्चात निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार झारखंड कुड़माली भाषा विकास परिषद राखा आसनतलिया चक्रधरपुर का कुड़माली वर्ग का उद्घाटन समारोह का कार्यक्रम हुआ जिसमें सर्वप्रथम गीत एवं अरदास गीत गाए गए तत्पश्चात श्याम सुंदर महतो पूर्व उपाध्यक्ष जिला परिषद पश्चिमी सिंहभूम के द्वारा फीता काटकर कुड़माली वर्ग का उद्घाटन किया गया।
यह भी पढ़ें : केरा गांव के लोगों की प्रशासन को चेतावनी, जर्जर स्कूल भवन नहीं बनाया तो करेंगे वोट बहिष्कार
विदित हो कि लाॅकडाउन के बाद से ही कुड़मी भवन राखा आसनतलिया चक्रधरपुर में कुड़माली वर्ग का संचालन नहीं हो रहा था, परंतु जनभावना को देखते हुए तथा परीक्षा विषय की अनिवार्यता को समझते हुए यह अवश्य समझा गया कि कुड़माली वर्ग का आयोजन किया जाए, उसी के मद्देनजर कुड़माली वर्ग का आयोजन प्रारंभ किया जा रहा है।
इस अवसर पर संरक्षक गणेश्वर महतो, सचिव ओम प्रकाश महतो, सहसचिव जसवंत महतो, उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार महतो, सदस्य शंकरलाल महतो, दिनेश महतो, सलाहकार प्रदीप कुमार महतो, वरीय सदस्य नकुल महतो सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।