मतदाता जागरूकता अभियान को डीडीसी मनीष कुमार ने किया संबोधित

जमशेदपुर : आज दिनांक 11 मार्च 2024 को ह्यूमन वेल्फेयर ट्रस्ट की ओर से आज़ादनगर थाना क्षेत्र के महल इन सभागार में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर डीडीसी मनीश कुमार को संस्था की ओर से बुके और शाल देकर सम्मानित किया गया।

डीडीसी मनीश कुमार ने आजाद नगर थाना क्षेत्र के समाजसेवी, धर्मगुरु, बुद्धिजीवी, सामाजिक संगठन, अध्यक्ष, सचिव, प्रिंसिपल और डॉक्टर उपस्थित हुए जिसमें मुख्य रूप से ह्यूमन वेल्फेयर ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉक्टर मोहम्मद ज़ाकरिए, अहसीन इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर आसिफ मेहमूद, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सरदार लखविंदर सिंघ और गुरु चरन, मदीना मस्जिद के इमाम अब्दुल मलिक मिस्बाही, दुर्गा पूजा समिति के अभिनव कुमार सिंन्हा, दाईगुट्टू हरिजन बस्ती के हरिंदर कुमार, ख्वाजा गरीब नवाज़ मस्जिद के इमाम कारी असलम रब्बानी, दावत ए इस्लामी के इमाम आफताब कादरी, मशहूर समाजसेवी मंजर अमीन, आयशा पेट्रोलियम के प्रबंधक शफी अहमद, विवेकानंद स्कूल की प्रिंसिपल डॉक्टर निधि श्रीवास्तव, प्रोफेसर ज़की अख्तर, हाजी रज़ी नौशाद, कोपैली रोड के मोहम्मद हफीजुद्दीन, एमजीएम अस्पताल के डॉक्टर जहांजेब खान, अल कबीर पॉलिटेक्निक के मकबूल आलम, अलीबाग कॉलोनी के समाज सेवी इरफान खान, करीम सिटी कॉलेज के एनएसएस डिपार्टमेंट के प्रोग्राम ऑफिसर डॉक्टर आले अली, मास कम्युनिकेशन के साइड साजिद परवेज़, मदर्स होम स्कूल के डायरेक्टर मुमताज़ शरीक, इन सब लोगो को लोक सभा इलेक्शन के पर्सेंटेज को बढ़ाने के लिए जागरूक किया। और प्रोग्राम में शामिल सभी लोगों को मतदाता प्रतिज्ञा शपथ दिलवा, और इस तरह के अवेयरनेस प्रोग्राम को बढ़ावा देने के लिए ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट की सराहना की। इस कार्यक्रम को कामयाब बनाने के लिए मुख्य रूप से सैयद आसिफ अख्तर, मतीन उल हक अंसारी, सचिन मुख्तार आलम खान, शाहिद परवेज़, अज़ीज़ हसनैन, आफताब आलम, मोइनुद्दीन अंसारी, अयूब अली, फिरोज आलम, मास्टर सिराजुल हक, मास्टर इकबाल, मासूम खान, मोहम्मद कैश, ताहिर हुसैन और खुर्शीद अहमद खान शमीम थे।

Leave a Comment