DDC ने दिया आदेश सभी बच्चों को मिलेगा सरकारी लाभ। जानें किन लाभों का मिलेगा लाभ आपके बच्चे को।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड 

आज उप विकास आयुक्त महोदय की अध्यक्षता समाहरणालय सभागार में शिक्षा विभाग की समीक्षा की गई जिसमें निम्नांकित निर्देश दिए गए

1. सावित्रीबाई फुले समृद्धि योजना का फॉर्म 17 जुलाई 2023 तक और 7000  बच्चियों का भरवाना सुनिश्चित करेंगे।

2. एक से 12 कक्षा में पढ़ने वाले सभी बच्चों का बैंक खाता खुलवाना सूचित करेंगे।

3.जाति प्रमाण पत्र सभी बच्चों का हो यह सुनिश्चित करेंगे जिस बच्चे का खतियान नहीं है उनका ग्राम सभा में किस जाति का है पारित करवाकर अंचल पदाधिकारी कार्यालय में जमा करेंगे।

4. सभी शिक्षक प्रतिदिन ई विद्या वाहिनी में अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे दिनांक 12 .7.2023 को 871 शिक्षकों ने उपस्थिति दर्ज नहीं की है उन पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।

5. ई विद्या वाहिनी में बच्चों की उपस्थिति दर्ज करना सुनिश्चित करेंगे. तीन प्रखंड घाटशिला  बाहरागोडा, वोडाम की उपस्थिति 40% से 50% पाई गई, संबंधित प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी से स्पष्टीकरण करने का निर्देश प्राप्त हुआ।

6.सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी कम से कम प्रतिमाह 30 विद्यालयों का अनुश्रवण करेंगे।

7.सभी कस्तूरबा गांधी विद्यालय में शत प्रतिशत  नामांकन हो, इसके लिए सभी वार्डन कस्तूरबा गांधी विद्यालय को निर्देश दिया गया। बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, SDEO, REO, परियोजना के सभी पदाधिकारी, सभी कस्तूरबा गांधी विद्यालय की वार्डन, सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी एवं प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Comment