चाईबासा सदर अस्पताल में खुला डे केयर केंद्र, मॉडल टीकाकरण एवं एएनसी केंद्र।

रिपोटर : जय  कुमार 

चाईबासा  : सदर अस्पताल में शनिवार को डे केयर सेंटर व मॉडल टीकाकरण केंद्र एवं एएनसी केंद्र का उद्घाटन माननीय मंत्री दीपक बिरुवा के द्वारा किया गया. मंत्री ने विधिवत फीता काटकर दोनों केंद्र का उद्घाटन किया. मौके पर उपायुक्त कुलदीप चौधरी, जिला परिषद अध्यक्ष, सिविल सर्जन डॉक्टर साहिर पॉल समेत अन्य चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे.

यह भी पढ़े : पेड़ से टकराई शक्तिपुंज बस, खाई में गिरने से बची, चालक दुर्घटनाग्रस्त बस में फंसा।

इस अवसर पर बोलते हुए मंत्री ने क्षेत्र के लोगों के लिए एक डे केयर व मॉडल टीकाकरण केंद्र एवं एएनसी केंद्र अस्पताल खोलने की पहल को स्वीकार किया और उम्मीद जताई कि अस्पताल सभी की जरूरतों को पूरा करेगा. उन्होंने डॉक्टरों और नर्सों को मानवता के लिए अपनी सेवा प्रदान करना जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया।

यह भी पढ़े :कारगिल विजय दिवस के सिल्वर जुबली में शहर के शहीद परिवार हुए सम्मानित।

साथ ही मरीजों की जरूरतों को सबसे पहले और उनके ध्यान के केंद्र में रखने के लिए उनकी सराहना की. डे केयर सेंटर व मॉडल टीकाकरण केंद्र का उद्देश्य लोगों की जरूरतों को पूरा करना है, जो अपने किसी भी बीमारी, पुरानी बीमारियों सहित अन्य के लिए चिकित्सा परामर्श के लिए आ सकते हैं.

Leave a Comment