रेट्रो गार्डन में डांडिया नाइट में डांस धमाल मस्ती के साथ-साथ सरप्राइज गिफ्ट

जमशेदपुर : दिनांक 27 सितंबर को संध्या 4:00 बजे रेट्रो गार्डन होटल जीवा साकची के पास प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया।

संस्था की संस्थापक आशा सिंह ने बताया की हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अगामी 1 अक्टूबर को रिफ्लेक्शन नेटवर्क के द्वारा डांडिया नाइट का आयोजन किया जा रहा है।  जो कि संध्या 4:00 बजे से रेट्रो गार्डन होटल जीवा साक्षी के समीप होगा।  जिसमें प्रवेश पास के द्वार ही किया जाएगा पास सिंगल, कपल या फैमिली के रूप में उपलब्ध हैं।

डांडिया नाइट में डांस धमाल मस्ती के साथ-साथ सरप्राइज गिफ्ट का भी प्रबंध किया गया है जिसमें बेस्ट डांसर, बेस्ट कपल बेस्ट, कॉस्ट्यूम एनर्जेटिक इत्यादी प्रतियोगिता भी है।

सरप्राइज गिफ्ट में डी सी लांच, हवेली, विनायक एंटरप्राइजेज की तरफ से भी होगा, प्रवेश पास रेट्रो गार्डन या आशा जी से सीधा संपर्क करके लिया जा सकता है संपर्क सूत्र 8102524820 है।  कार्यक्रम में मुख्य रूप से आशा सिंह, सोनू तिलावत, रंजना शर्मा, सत्यजीत सिंह, नेहा मिश्रा इत्यादी लोग मौजुद थे।

THE NEWS FRAME

Leave a Comment