मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी शाखा द्वारा D-Club का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

युवा शक्ति राष्ट्र शक्ति नमस्कार युवा साथियों🙏

जमशेदपुर : मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी शाखा द्वारा दिनांक 30.6.24 दिन रविवार सुबह 6.00 बजे से D-Club का कार्यक्रम आयोजित किया गया।यह एक जानसेवा है जो की पिछले कई सालों से मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी शाखा के द्वारा निःशुल्क शहरवासियों को प्रदान किया जा रहा है।इस शिविर में निःशुल्क रक्तचाप,मधुमेह और वजन जाँच किया जाता है।

यह भी पढ़े :निर्धन की सेवा करने हेतु डॉक्टरों को किया सम्मानित।

जुबली पार्क गेट,रूसीमोदी एक्सीलेंस के सामने इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया।क़रीब 105 लोगों ने इस निःशुल्क शिविर का लाभ उठाया।यह शिविर अजय मनका( मनका मेडिकल स्टोर )के सौजन्य से किया गया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शाखा अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल,संयोजक *अजय मनकारुपेश अग्रवाल योगेश अग्रवाल का योगदान रहा।
धन्यवाद🙏

प्रवीण अग्रवाल
शाखा अध्यक्ष

आलोक अग्रवाल
शाखा सचिव

रोहित अग्रवाल
शाखा कोषाध्यक्ष

अजय मनका
संयोजक-:स्वास्थ एवं अंगदान

Leave a Comment