Connect with us

TNF News

NIT Jamshedpur : सीएसआईआर के मुख्य वैज्ञानिक सीतेन्दु मंडल को एनआईटी जमशेदपुर से मिली पीएचडी उपाधि

Published

on

THE NEWS FRAME

CSIR Chief Scientist Sitendu Mandal gets PhD degree from NIT Jamshedpur

जमशेदपुर : सीएसआईआर-केंद्रीय काँच एवं सिरामिक अनुसंधान संस्थान (सीजीसीआरआई) के चीफ साइंटिस्ट श्री सीतेन्दु मंडल को नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) जमशेदपुर के केमिस्ट्री विभाग द्वारा पीएचडी (डॉक्टरेट ऑफ फिलॉस्फी) की उपाधि प्रदान की गई है। उन्होंने अपना शोध “सिंथेसिस एंड कैरेक्टराइजेशन ऑफ स्पेशलिटी एंड कस्टमाइज्ड ग्लास मैटेरियल्स फॉर स्ट्रेटेजिक एप्लीकेशन” विषय पर पूरा किया है।

श्री मंडल का यह शोध कार्य केमिस्ट्री विभाग के पूर्व अध्यक्ष और प्रोफेसर बलराम अंबाडे के निर्देशन में संपन्न हुआ। प्रोफेसर बलराम अंबाडे पर्यावरण रसायन विज्ञान (एन्वॉयरन्मेंटल केमिस्ट्री) के प्रतिष्ठित विशेषज्ञ हैं, और उन्हें हाल ही में स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा जारी 2024 की विश्व के शीर्ष 2% वैज्ञानिकों की सूची में शामिल किया गया है।

THE NEWS FRAME

यह भी पढ़ें : चेकनाका में वाहनों की चेकिंग तेज : 7 लाख 28 हजार रु. की राशि जप्त, सत्यापन उपरान्त 1 लाख 10 हजार की राशि विमुक्त किया गया  

डॉ. अंबाडे के मार्गदर्शन में अब तक 7 पीएचडी छात्रों ने अपनी डॉक्टरेट की डिग्री पूरी की है। उनके पीएचडी छात्र, डॉ. अमित कुमार, वर्तमान में ताइवान के चाओयांग यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी में पोस्ट-डॉक्टरेट फेलो के रूप में कार्यरत हैं। वहीं, डॉ. बसंत शुभंकर कोल्हान यूनिवर्सिटी में एचओडी और प्रोफेसर के पद पर हैं, जबकि डॉ. सुशांत कुमार प्रधान भारत सरकार के परमाणु ऊर्जा विभाग में वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं। डॉ. तपन कुमार शंकर स्कूल ऑफ साइंस, जीएच रायसोनी यूनिवर्सिटी, अमरावती, महाराष्ट्र में प्रमुख के रूप में कार्यरत हैं, और डॉ. श्रीकांत शंकर सेठी विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग, गनिया, ओडिशा में कार्यरत हैं।

डॉ. अली जान हुसैन करीम सिटी कॉलेज, जमशेदपुर में फैकल्टी के पद पर कार्यरत हैं। इसी क्रम में, डॉ. सीतेन्दु मंडल सीएसआईआर-सीजीसीआरआई में मुख्य वैज्ञानिक के पद पर कार्यरत हैं और निदेशक की अनुपस्थिति में प्रभारी निदेशक की भूमिका भी निभा रहे हैं।

डॉ. बलराम अंबाडे को अपने सभी पीएचडी छात्रों पर गर्व है, और उन्होंने उच्च शिक्षा और शोध के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *