Crime Jamshedpur: दिनांक-09.04.2024 को समय-09.30 बजे वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सूचना मिली थी कि अमरनाथ सिंह एवं प्रदीप सिंह गिरोह के सक्रिय शूटर राहुल सिंह उर्फ राहुल कुतू जो पिछले वर्ष हुए मानगो थाना काण्ड संख्या-247/23 में पवन यादव हत्या काण्ड का फरार मुख्य आरोपी किसी बडी घटना को अंजाम देने के फिराक में है और मानगो थाना क्षेत्र में भ्रमणशील है, जो कई कांडों के आरोपित भी है।
कई मामलों में वांछित कुख्यात अपराधकर्मी राहुल सिंह को 01 देसी कट्टा एवं 02 जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक महोदय नगर द्वारा की मॉनिटरिंग में मानगो पुलिस द्वारा द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मानगो पुल के नीचे दुर्गा मंदिर के पास पहुँचे तो देखे कि एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे साथ सशस्त्र बल के सहयोग से खदेडकर पकड लिया गया। नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम राहुल सिंह उर्फ राहुल कुत्तु उर्फ कुत्तु उम्र-25 वर्ष, पे०-स्व० कलवंत सिंह, पता-धोबी लाईन गुरूद्वारा रोड मानगो, थाना-मानगो, जिला-पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर बताया।
Crime Jamshedpur: मानगो कांड सं0-99/2024, का सक्रिय शूटर राहुल सिंह उर्फ राहुल कुतू गिरफ्तार ।
उसकी जमा तलाशी लेने पर उसके पास से एक देशी कट्टा एवं दो जिन्दा कारतुस तथा एक विवो कम्पनी का एण्ड्रायड मोबाईल बरामद किया।
पु०अ०नि० उमेश कुमार मोदी के लिखित आवेदन पर मानगो थाना कांड कांड सं0-99/2024, दिनांक-09.04.2024, धारा-25(1-b)a/26 Arms Act. अंकित किया गया है। उल्लेखनीय है कि मानगो थाना काण्ड सं0-33/24 में राजा सिंह हत्या काण्ड में भी इनकी सक्रिय भूमिका थी तथा ये काण्ड में फिरार चल रहे थे।
इसी वर्ष जनवरी माह में डिमना रोड के पास कार चालक को ठगी कर उनके कार से नगद 22000/-रू०, लैपटॉप, मोबाईल फोन इत्यादि चोरी किए थे, जिसके सन्दर्भ में मानगो थाना काण्ड सं0-27/24 अंकित किया गया है।
पिछले माह दि0-24.03.2024 को मानगो थाना क्षेत्र में मछली बाजार के पास यह व्यक्ति चोरी की मोटर साईकिल लेकर आया हुआ था। इसकी सूचना पुलिस टीम को मिली थी, यह पुलिस टीम को देखकर चोरी की मोटर साईकिल छोड़कर फरार हो गया था, जिसके संदर्भ में मानगो थाना काण्ड संख्या-85/24 दर्ज किया गया है। उक्त अपराधकर्मी विभिन्न थाना क्षेत्र से हत्या, लुट, आर्म्स एक्ट एवं चोरी के केश में जेल जा चुका है एवं आरोपत्रित है।
Crime Jamshedpur: मानगो कांड सं0-99/2024, का सक्रिय शूटर राहुल सिंह उर्फ राहुल कुतू गिरफ्तार ।
इसका अपराधिक इतिहास निम्न प्रकार है:-
1. मनगो थाना कांड सं0-164/15, दिनांक-29.04.2015, धारा-341/323/379/427/504/506/34
2. भा०द०वि० बिष्टुपुर थाना कांड सं0-138/19, दिनांक-22.05.2019, धारा-379/411 भा०द०वि०
3. मानगो थाना कांड सं0-100/19, दिनांक-27.05.19, धारा-341/323/307/504/506/34 भा०द०वि०
4. मानगो थाना कांड सं0-97/21, दिनांक-11.04.2021, धारा-25 (1-बी)/26/27 आर्म्स एक्ट।
5. मानगो थाना कांड सं0-247/23, दिनांक-27.08.23, धारा-302/120बी/34 भा०द०वि०
6. मानगो थाना कांड सं0-27/24, दिनांक-22.01.2024, धारा-379/420 भा०द०वि० 7. मानगो थाना कांड सं0-33/24, दिनांक-03.02.2024, धारा-302/120बी/34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट।
8. मानगो थाना कांड सं0-85/24, दिनांक-23.03.2024, धारा-414 भा०द०वि०
गिरफतार व्यक्ति का नामः-
(1) अभि० राहुल सिंह उर्फ राहुल कुत्तु उर्फ कुत्तु उम्र-25 वर्ष, पे०-स्व० कलवंत सिंह, पता-धोबी लाईन गुरुद्वारा रोड मानगोथाना-मानगो, जिला-पूर्वी सिंहभुम जमशेदपुर
जप्त सामानों की सूचीः-
1) एक देशी निर्मित कट्टा
2) 315 का जिन्दा कारतुस-02
3) मोबाईल एण्ड्रोयड-01
छापामारी दल में शामिल पदाधिकारी एवं कर्मीः-
(1) पु०अ० नि० उमेश कुमार मोदी
(2 ) पु०अ०नि० विवेक कुमार पंडित
(3) स०अ०नि० मो० औरंगजेब
(4) स०अ०नि० किष्टो मांझी
(5) आ0-242 दिलीप कुमार उपाध्याय
(6) आ0-625 बलराम गोप एवं अन्य आरक्षी