Crime Jamshedpur: 02 देशी पिस्तौल, 03 मैगजीन, 12 जिंदा गोली, 03 खोखा तथा 01 देसी कट्टा के साथ कुख्यात अभियुक्त गिरफ्तार

Crime Jamshedpur: वरीय पुलिस अधीक्षक, पूर्वी सिंहभूम को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक, नगर के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई करते हुए कई कांडों में संलिप्त कुख्यात अपराधकर्मी पुरन चौधरी को उसके निशानदेही पर 02 देशी पिस्तौल, 03 मैगजीन, 12 जिंदा गोली, 03 खोखा तथा 01 देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

Crime Jamshedpur: वरीय पुलिस अधीक्षक, पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर, को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर उनके तथा पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशानुसार दिनांक-07.04.2024 को सिदगोड़ा थाना काण्ड सं0-91/22, दिनांक-08. 06.2022, धारा-147/ 148/ 149/ 427/ 307/ 324/ 302/ 506/ 34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट के प्राथमिकी अभियुक्त एवं कई गम्भीर अपराध में आरोप पत्रित एवं मनपीत हत्या काण्ड का कुख्यात अभियुक्त पुरन चौधरी, उर्फ सौरभ चौधरी उर्फ दिपक, उम्र करीब 28 वर्ष पिता-नेकी राम चौधरी, सा०-म०सं०-ए/15 रामदेव बंगान गोलमूरी, थाना-गोलमूरी, जिला-पूर्वी सिंहभूम, जमशेदुपर की गिरफ्तारी हेतू पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय-प्रथम श्री भोला प्रसाद सिंह के निर्देशन एवं उपस्थिति में सिदगोड़ा थाना प्रभारी गुलाम रब्बानी खाँके नेतृत्व में एक टिम का गठन किया गया और टीम के सदस्यों द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना आलोक में अभियुक्त पुरन चौधरी को दिनांक-07.04.2024 को रात्रि में एम०जी०एम० थाना क्षेत्र के डिमना हिल प्वाईट होटल पानी टंकी के निकट से घेर कर छापामारी कर गिरफ्तार किया गया।

25 मई 2024 मतदान दिवस
25 मई 2024 मतदान दिवस

उक्त अभियुक्त द्वारा गिरफ्तारी के पश्चात दिये गये स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर सिदगोड़ा थाना प्रभारी द्वारा सूचित किये जाने के पश्चात जयपुर पश्चिम राजस्थान के मुरलीपुरा थाना द्वारा अभियुक्त द्वारा छिपाकर रखे गये 2 (दो) देशी पिस्टल, 03 मैगजीन के साथ, 10 (दस) जिन्दा गोली, एवं 03 (तीन) गोली का खोखा उक्त अभियुक्त के गणेश नगर कॉलोनी नाडी का फाटक मुरलीपुरा स्थित उसके बहन बहनोई के घर से बरामद किया गया है जिस संबंध में मुरलीपुरा थाना द्वारा काण्ड सं0-214/2024 दर्ज की गई है, तथा इसके स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर ही सिदगोड़ा थाना के एग्रिको क्लब हाउस के पश्चिम से अपराध करने के नीयत से छिपाकर रखे गये एक देशी कटटा एवं 02 (दो) जिन्दा गोली बरामद किया गया हैं जिस संबंध में सिदगोड़ा थाना काण्ड सं0-46/2024, दिनांक-08.04.2024 धारा-25(1-b)a/26 आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें : Loksabha Election 2024: किसी भी आयोजन व प्रचार-प्रसार के लिए पूर्वानुमति लेना जरूरी- जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनन्य मित्तल ने की राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ अहम बैठक।

पूर्व आपराधिक इतिहास

1. गोलमुरी थाना काण्ड संख्या-03/15, दिनांक-13.11.15, धारा-356 भा०द०वि० । अभियुक्त द्वारा गोलमूरी थाना में अपने सहयोगी राजा सिंह के साथ मिलकर मोबाईल छिन्नतई की घटना का अजाम दिया।
2. गोलमुरी थाना काण्ड संख्या-03/17, दिनांक-03.01.17, धारा-307/341/323/ 324/ 379 / 384 भा०द०वि० अपने सहयोगी करण सिंह के साथ मिलकर पडोस में रहने वाले के साथ मारपीट किया।
3. गोलमुरी थाना काण्ड संख्या-70/18, दिनांक-01.06.18, धारा-380/34 भा०द०वि०।
4. गोलमुरी थाना काण्ड संख्या-210/19, दिनांक-04.11.19, धारा-392/34 भा०द०वि०।

घर में घुस कर चोरी की घटना अजाम दिया

अपने सहयोगी के साथ मिल रंगदारी की मांग की गई थी रंगदारी नही देने पर वादी को अकेला पा कर उसके साथ मारपीट की गई थी।

5. सिदगोड़ा थाना काण्ड सख्या-91/22, दिनांक-08.06.22, धारा-147/148/149/452/427/ 07/324/302/506/34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट ।

इस काण्ड में हत्या करने के नियत से काण्ड के अन्य अभियुक्तों अवैध हथियार एवं गोली उपलब्ध करा कर हत्या करने में सहयोग की

6. एम०जी०एम० थाना काण्ड संख्या-98/19, दिनांक-04.11.19, धारा-392 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट।
हथियार देखा कर एम०जी०एम० थाना अन्तर्गत नेशनल हाइवे पर अपने सहयोगी के साथ मिल कर मुर्गा गाड़ी से पैसा की लूट की गई थी।

7. एम०जी०एम० थाना काण्ड संख्या-137/23, दिनांक-21.11.23, धारा-385/387 रा-385/387/120 (बी) भा०द०वि० ।

अपने पत्नी के मोबाईल से एम०जी०एम० थाना क्षेत्र के ट्रासपोर्टर एवं बिर्ल्डर श्याम सिंह से पचास लाख रूपया की मॉग की गई थी।

8. सोनारी थाना काण्ड संख्या-172/21, दिनांक-03.11.2021, धारा-25 (1-बी) (ए)/26/35 आर्म्स एक्ट । अपने सहयोगी के साथ वाहन चेकिंग के दौरान अवैध हथियार एवं गोली के साथ पकड़ा गया था।

9. आसनसोल साउथ पी०एस० थाना काण्ड का धारा एवं तिथि अंकित नहीं। इस काण्ड में अपने दो सहयोगी फैजुल औहदा, देवेन्द्र सिंह, पूछताछ हेतू आसनसोल पुलिस थाना ले जाने के क्रम में इनलोगो के द्वारा चालक पर गोली चलाया गया जिससे ड्राईवर घायल कर दिया गया।

10. मुरलीपुरा थाना कांड सं0-214/2024 दिनांक-08.04.2024, धारा-3/24 आयुध अधिनियम 1959 (संशोधन-2019)

11. सिदगोड़ा थाना कांण्ड सं0-46/2024, दिनांक 08.04.2024 धारा-25 (1-b)a/26 आर्म्स एक्ट

गिरफ्तार अभियुक्त के पास से बरामद जप्त समानों की विवरणी :-

1. सिदगोड़ा थाना क्षेत्र से एक देशी कटटा एवं दो जिन्दा गोली

2. 03 मोबाईल एवं 05 सिम

3. सिदगोड़ा थाना के सहयोग से जयपुर पश्चिम, मुरलीपुरा थाना पुलिस द्वारा 2 (दो) देशी पिस्टल, 03 मैगजीन के साथ, 10 (दस) जिन्दा गोली, एवं 03 (तीन) गोली का खोखा बरामद

छापामारी हेतू गठित पुलिस टिम के पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मीयों का पदनाम/नाम

1. पुलिस उपाधीक्षक मु०-प्रथम श्री भोला प्रसाद सिंह

2. थाना प्रभारी सिदगोड़ा गुलाब रब्बानी खाँ

3. पु०अ०नि० विकास कुमार

4. पु०अ०नि० सुशांत सुण्डी

5. पु०अ०नि० डानियल सागा

6. हवलदार जुबेल हॉसदा

7. आरक्षी / 1523 नरेन्द्र टुडु

8. आरक्षी / 2214 धर्मेन्द्र सिंह

World's best IQ level developed system
World’s best IQ level developed system: Click here – iqs.one

Leave a Comment