Crime Dairy : Mango गोलीकांड को अंजाम देने वाले शूटर ने दी अहम जानकारी। हत्याकांड की कहानी बनी थी हाइवे पर।

THE NEWS FRAME

Crime Dairy : Jamshedpur

जमशेदपुर शहर के मानगो क्षेत्र के रोड नंबर 16 में गैंगस्टर टांडा सज्जाद की हत्या के बाद टाइगर मोबाइल जवान पर फायरिंग करने के दौरान पकड़े गए शूटर संजय सरकार ने पुलिस को कई अहम जानकारियां दी है। उसने इस कांड के पीछे सरायकेला के कुख्यात अपराधी राजू अंसारी उर्फ चौड़ा राजू के शामिल होने की बात बताई है। इस घटना को अंजाम देने के लिए पिछले तीन दिनों से रेकी चल रही थी और हमलावर तीन दिनों से हथियार के साथ टांडा के लिए घात लगाकर मौके की तलाश में थे। 

इस कांड को अंजाम देने के लिए चौड़ा का करीबी साथी ईचागढ़ निवासी कादिर कर रहा था। सूत्रों के मुताबिक अपराधियों को इस बात की पक्की जानकारी थी कि टांडा विशाल मेगा मार्ट के पास आएगा। कादिर ने ही एक अन्य युवक के माध्यम से टांडा को वहां बुलाया था। टांडा अपनी बुलेट से मौके पर पहुंचा और थोड़ी ही देर में अपराधियों ने बिना मौका दिए उसपर हमला कर दिया।

शूटर संजय सरकार ने पुलिस को बताया कि हत्याकांड से दो दिन पहले सभी लोग हाइवे पर एक जगह जमा हुए थे। कांड को अंजाम देने के लिए यहीं पर इन्हें हथियार दिया गया था। 

Leave a Comment