Crime Dairy: 6 वर्षीय बच्ची के साथ हैवानियत, शिक्षक बना हैवान।

THE NEWS FRAME

मोतीहारी  |  बिहार

इंसानियत को शर्मसार करने वाली यह घटना बिहार राज्य की है। पड़ोस की रहने वाली 6 वर्षीय मासूम से बलात्कार की घटना उसके शिक्षक द्वारा की गयी। इस घिनौने कांड को अंजाम देने के बाद अपराधी शिक्षक फरार है। मामले की जानकारी बच्ची की मां ने थाने में FIR के दौरान बताई। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। वहीँ बच्ची को इलाज के लिए मोतिहारी जिला के सदर अस्पताल में भेज दिया गया है।  

जानकारी के अनुसार पड़ोस में रहने वाला बलात्कारी शिक्षक का नाम गुड्डू सिंह है जिसकी उम्र 45 साल है। आरोपी ने बच्ची को बहला – फुसलाकर टॉफी एवं पैसे का लालच देकर अपने पास बुलाया और उसे अपने घर के अंदर लेकर चला गया। हालाँकि बच्ची को ले जाते समय गांव के कुछ बच्चों ने उसे देख लिया था। इसकी सुचना बच्चों ने पीड़िता की मां को बताया। यह बात सुनकर बच्ची की मां फ़ौरन वहां पहुंची तो उन्होंने देखा कि शिक्षक ने घर का गेट अंदर से बंद कर रखा है, बच्ची की माँ  ने गेट को खोलने के लिए लगातार दरवाजा पीटती रही और कॉल बेल बजती रही। 

बहुत देर बाद जब गेट खुला तो बच्ची की मां वह दृश्य देखकर अवाक रह गयी। उसकी बेटी खून से लथपथ थी और वह रोती चिल्लाती हुई गेट के पास खड़ी थी। जब माँ ने बेचैन होकर उससे पूछा की यह कैसे हुआ तो उसने गुड्डू सिंह के हैवानियत की सारी हकीकत कह दी। तबतक हैवान शिक्षक घर पर ही मौजूद था। मामला गड़बड़ देख, वह मौका पाकर वहां से भाग गया। 

बच्ची की मां ने मोतिहारी के पचपकडी थाना पहुंचकर मामले की सारी जानकारी दी। जब तक पुलिस पहुंचती अपराधी वहां से फरार हो चूका था। 


बता दें की अपराधी गुड्डू सिंह चकिया अनुमंडल क्षेत्र के एक विद्यालय में शिक्षक है। अपनी नौकरी से छुट्टी के दिनों में अपने गांव आता है। आने के साथ ही आज उसने इस घिनौनी हरकत को अंजाम देकर फरार हो गया। गुड्डू सिंह की शादी बहुत पहले हो चुकी है। लेकिन उसकी पत्नी शादी के कुछ दिन बाद ही उसे छोड़कर चली गई। जिसके बाद से वह निरंतर मोतिहारी में ही रहता था तथा छुट्टी के वक़्त ही अपने गांव आ जाया करता था। 

इस मामले में पचपकडी थाना अध्यक्ष अंजन कुमार ने कहा कि  FIR में शिक्षक के द्वारा 6 वर्षीय बच्ची के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम देने की बाद दर्ज है। पुलिस आरोपी को पकड़ने के प्रयास में लगी हुई है।

Leave a Comment