Crime Dairy : स्मार्ट सिटी में सेक्स रैकेट। जहां 65 युवक और युवतियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया।

THE NEWS FRAME

गाजियाबाद  |  यूपी 

Crime Dairy: Sex racket in smart city. Where 65 young men and women were caught in objectionable conditions.

उत्तर प्रदेश का प्रवेश द्वार कहे जाने वाला शहर गाज़ियाबाद, हुआ फिर बदनाम। चकाचौंध की दुनियां में उभरता हुआ देशी शहर गाज़ियाबाद या यूँ कहे मुगलों की अय्याशी भरी जगहों में शामिल गाज़ियाबाद आज एक बार फिर बदनामी का चोला ओढ़ चूका है। कई सपने लिए दिल्ली आने वाले युवक और युवतियां दिल्ली के आसपास मेट्रो की सुविधा वाले जगहों पर रहने लगते हैं। बदलती जीवनशैली और बदलते अरमान में प्रतिदिन नई दुनियां देखने को मजबूर युवा चकाचौंध में भी खो जाते हैं और अपनों को भुलाकर गलत रास्ते में जाने को विवश जरुरी और मज़बूरी दोनों बना बैठते है।  

आज हम बात कर रहे हैं तेजी से बदलते शहर गाजियाबाद की जहाँ एक बड़े सेक्स रैकेट का मामला सामने आया है। जहाँ स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था। जिसकी सूचना किसी मुखबिर द्वारा स्थानीय पुलिस को दी गई। जानकारी के अनुसार 6 स्पा सेंटरों में छापा मारा गया। जहां से 65 युवक और युवतियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया। साथ ही इनके पास से आपत्तिजनक चीजें भी मिलीं है।  

बता दें की पुलिस को लगातार इसकी सूचना मिलती रही थी कि गाजियाबाद के इंदिरापुरम में संचालित कुछ स्पा सेंटर्स में बेख़ौफ़ सेक्स रैकेट चल रहे हैं। पुलिस एक्शन में आई और टीम का गठन करते हुए सूचित जगहों पर रेड मारी। जाँच के क्रम में 6 स्पा सेंटर में 65 युवक-युवतियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा। मामला शुक्रवार का बताया जा रहा है। 65 युवक और युवतियों को ले जाने के लिए पुलिस ने बस की व्यवस्था की। साथ ही 2 स्पा सेंटर के मालिकों और 4 मैनेजरों को भी गिरफ्तार किया है। इनसे पूछताछ की जा रही है। 

यह भी बताया जा रहा है कि स्पा सेंटर में पकड़ी गई युवतियों ने स्पा सेंटर के मालिकों और पकड़ाए मैनेजरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है। 

अब सवाल वही है, जिम्मेदार कौन ?

सभ्य समाज की दुहाई देने वाले स्वयं इस खेल के रचयिता है। भला कौन बताएगा की चकाचौध और स्मार्ट सिटी में सबकुछ मुंह मांगी कीमत में बिक जाता है। फिर चाहे मन हो या तन। 

Leave a Comment