Crime Dairy : मानगो में डबल मर्डर मामले में पुलिस का डबल एक्शन।

THE NEWS FRAME

Crime Dairy : Jamshedpur

मानगो रोड नंबर 16 के पास सज्जाद उर्फ टांगा और टाइगर मोबाइल के जवान रामदेव के मर्डर मामले में प्रशासन द्वारा की जा रही है कड़ी कार्यवाई। 

बात दें कि इस कांड में संलिप्त कुख्यात अपराधी चौड़ा राजू के घर पहुंच कर पुलिस ने कई वाहनों को जब्त कर लिया है। मंगलवार के दिन पुलिस ने इस दोहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपी चौड़ा राजू के आजादनगर, वारिश कॉलोनी स्थित घर जाकर दबिश दी। और उसके  घर से बिना कागजात के एक बुलेट, एक अन्य मोटरसाइकिल, एक स्कूटी, दो कार और एक टेंपो को जब्त किया है। वहीं घर में मौजूद जब महिला से इन वाहनों के कागजात मांगे गए, तो उन्होंने पेपर नहीं दिया। ऐसे में पुलिस ने सभी प्राप्त वाहनों को जब्त करते हुए थाने ले गई।

हालांकि पुलिस ने चौड़ा राजू की खोज करते हुए घर की भी तलाशी ली लेकिन पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा। ऐसे में पुलिस का कहना है कि चौड़ा राजू की तलाश में कई स्थानों पर छापामारी भी की जा रही है। इस कार्रवाई के दौरान मानगो नगर निगम की टीम भी मौजूद थी। निगम ने कार्यवाही करते हुए चौड़ा राजू के घर की मापी कर अतिक्रमण का पता लगा रही है ताकि मामले में कानूनी कार्यवाही की जा सके।

वीडियो देखें : 


Leave a Comment