Crime Dairy : पारडीह काली मंदिर के पास अपराधियों ने युवक को मारी गोली।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur | Jharkhand

जमशेदपुर शहर में एकबार फिर अपराधियों का मनोबल बढ़ गया हैं। मानगो निवासी एक युवक को पारडीह काली मंदिर के पास दो अपराधियों ने गोली मार दी है। युवक द्वारा बचने की कोशिश की गई लेकिन गोली उसके हाथ में जा लगी है। गोली कांड के बाद वह किसी तरह वहां से भागा और तत्काल इलाज के लिए साकची स्थित एमजीएम अस्पताल में पहुंचा। और वहां अपना इलाज करवाया। अभी वह खतरे से बाहर बताया जा रहा है। 

आपको बता दें यह घटना आज रात 8 से 9 बजे के बीच चांडिल थाना क्षेत्र अंतर्गत हुई है। युवक ने अपना नाम कसाब अली बताया है। और वह आजादनगर रोड नंबर 17, रॉयल गार्डन के पास का रहने वाला है। वह अपनी बाइक से चाय पीने के लिए पारडीह की ओर जा रहा था कि अचानक से दो अपराधी बिना नंबर प्लेट के काले रंग की स्प्लेंडर बाइक से आए और पीछे से उस पर गोली चला दी। एक गोली उसे छू कर निकल गई जबकि दूसरा उसके हाथ में जा लगा। 

उसने यह भी बताया कि अपराधी पहले से ही उसका पीछा कर रहे थे। जब वह पेशाब करने के लिए नीचे उतरा तभी अपराधियों ने गोली चला दी। जो उसके हाथ में लगी। गोलीकांड को अंजाम देने के बाद दोनों अपराधी वहां से भाग निकले। घटना की सूचना चांडिल पुलिस को दी गई है।

Leave a Comment