CRIME: अवैध शराब भट्टी ध्वस्त, 200 लीटर शराब और 1.50 क्विंटल जावा महुआ बरामद

बिरसानगर: अवैध शराब भट्टी ध्वस्त, 200 लीटर शराब और 1.50 क्विंटल जावा महुआ बरामद

जमशेदपुर, 13 अप्रैल 2024: आज बिरसानगर थाना अंतर्गत हुरलुंग गांव के नाले के किनारे चल रही एक अवैध शराब भट्टी को पुलिस ने ध्वस्त कर दिया। इस अभियान के दौरान, पुलिस ने भट्टी से करीब 200 लीटर अवैध देशी शराब बरामद की और मौके पर ही 1.50 क्विंटल जावा महुआ को नष्ट कर दिया।

यह जानकारी देते हुए बिरसानगर थाना प्रभारी ने बताया कि उन्हें इलाके में अवैध शराब निर्माण की गतिविधियों के बारे में गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर, पुलिस टीम ने छापेमारी कर शराब भट्टी को ध्वस्त कर दिया।

उन्होंने आगे कहा कि इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन आरोपियों की पहचान कर उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने इलाके के लोगों से अपील की कि वे अवैध शराब निर्माण की जानकारी पुलिस को दें, ताकि इस तरह की गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके।

यह भी पढ़ें : रामनवमी महोत्सव 2024 काशीडीह में धूमधाम से मनाया जाएगा: ठाकुर प्यारा सिंह धुरंधर सिंह क्लब

यह घटना क्षेत्र में अवैध शराब निर्माण के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई को दर्शाती है।

इस खबर से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें:

  • स्थान: बिरसानगर थाना अंतर्गत, हुरलुंग गांव
  • तारीख: 13 अप्रैल 2024
  • बरामद सामग्री: 200 लीटर अवैध देशी शराब, 1.50 क्विंटल जावा महुआ
  • कार्रवाई: अवैध शराब भट्टी ध्वस्त
iqs
Please Visit to our site : iqs.one

Leave a Comment

Learn With Fun – IQS.ONE
Learn With Fun – IQS.ONE