CPL 7 का फाइनल खेला गया।

जमशेदपुर : क्रिकेट प्रीमियर लीग (CPL) 7 का फाइनल संदीप 11 और योगेश 11 के बीच खेला गया! योगेश 11 ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। संदीप 11 ने 8 ओवरों में 90 रन बनाए। इसके बाद योगेश 11 ने लक्ष्य को सिर्फ 7 ओवरों में ही हासिल कर लिया।

यह भी पढ़े :आईएसडब्ल्यूपी की लड़कियां जीतीं तो कड़े मुकाबले में रामकृष्ण के लड़के विजयी।

CPE 7

योगेश ने शानदार अर्धशतक (50 रन) बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। योगेश को CPL 7 का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ और प्रभात को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ चुना गया।

बधाई हो योगेश 11.

Leave a Comment