स्वच्छ व त्रुटिरहित मतदाता सूची बनाने में राजनीतिक दलों का सहयोग जरूरी, निरन्तर मतदाता सूची अपडेशन प्रक्रिया के तहत छूटे हुए मतदाताओं को जागरूक करते हुए नाम जुड़वाने, त्रुटि निराकरण में सहयोग करें… श्री अनन्य मित्तल, जिला निर्वाचन पदाधिकारी

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक, द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत अंतिम मतदाता सूची के प्रकाशन की दी जानकारी

जमशेदपुर : जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनन्य मित्तल द्वारा समाहरणालय सभागार में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के पश्चात प्रकाशित अंतिम मतदाता सूची की जानकारी दी गयी। उन्होने बताया कि 25.07.2024 से 27.08.2024 तक 1 जुलाई को अहर्ता तिथि मानते हुए फोटो मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण गतिविधियां संचालित की गई। इसके तहत 27 अगस्त को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है।

उन्होने बताया कि मतदाता सूची के फाइनल प्रकाशन में कुल 18 लाख 54 हजार 767 मतदाता सूचीबद्ध किए गए हैं जिसमें 9 लाख 27 हजार 747 पुरूष, 9 लाख 26 हजार 883 महिला एवं 137 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। 18 से 19 आयु वर्ग के 77172 नये मतदाताओं को जोड़ा गया है। जिला में ईपी रेसियों 64.50 है तथा लिंगानुपात 999 है। संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान 20748 मतदाताओं का नाम विलोपित किया गया है ।

यह भी पढ़ें : गुवा शहीद दिवस की तैयारी को लेकर झामुमो जिला अध्यक्ष सुखराम उरांव ने की बैठक,हर प्रखंड से हजारों झामुमो कार्यकर्ता होंगे शामिल

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि प्रकाशित मतदाता सूची का सभी मतदान केंद्र में बीएलओ के पास, एईआरओ, ईआरओ कार्यालय तथा जिला निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध है। साथ ही कहा चुनाव के दौरान मतदान करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण यह है कि मतदाता का नाम मतदाता सूची में दर्ज हो, अतः मतदाता ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी माध्यम से भी अपने नाम की सत्यापन/जांच आवश्य करा ले। उन्होने बताया निरन्तर (continuous) मतदाता सूची अपडेशन आगे भी जारी रहेगा, इस प्रक्रिया के तहत छूटे हुए मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं अथवा त्रुटि का निराकरण करा सकता है।

इस क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने राजनितिक दलों से निर्वाचन संबंधी सभी सेवाएं ऑनलाइन वोटर हेल्प लाईन ऐप/वोटर सर्विस पोर्टल (voter.eci.gov.in) पर उपलब्ध होने की जानकारी दी। इसके अलावे आम जनों की सुविधा हेतु 1950 टोल फ्री नंबर के माध्यम से मतदाता सूची मे अपने नाम का सत्यापन कराने की सुविधा का अपने स्तर से व्यापक प्रचार-प्रसार करने, एक जगह से दूसरे जगह प्रवासित करने वाले मतदाताओं को प्रपत्र 8 के माध्यम से मतदाता सूची मे नाम जुड़वाने के लिए आवेदन करने हेतु प्रोत्साहित करने की अपील की।

यह भी पढ़ें : पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय चक्रधरपुर की स्वास्तिका कुमारी ने केवीएस राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता

झारखंड चुनाव क्विज में भाग लें जिलावासी और जीतें नकद इनाम

राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा चुनावी जागरूकता हेतु संचालित झारखण्ड चुनाव क्विज 2024 का प्रचार-प्रसार करने तथा स्थानीय युवाओं को इस क्विज में भागेदारी के लिए प्रोत्साहित करने की भी अपील राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा। https://jharkhand.indiaelectionsquiz.com लिंक के माध्यम से झारखण्ड के वैध मतदाता इस क्विज में भागीदारी कर सकते है। क्विज में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का अंतिम तिथि 26 सितम्बर निर्धारित है। जबकि क्विज प्रतियोगिता 29 सितम्बर को 9 से 9ः30 बजे तक ऑनलाइन माध्यम से आयोजित होगा।

बैठक में निदेशक एनईपी अजय साव, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती प्रियंका सिंह, अनुमण्डल पदाधिकारी धालभूम श्रीमती पारूल सिंह, अनुमण्डल पदाधिकारी घाटशिला श्री सचिदानंद महतो, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री पंचानन उरांव सहित सभी राजनितिक दलों के जिला अध्यक्ष/ प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Comment