पूर्वी सिंहभूम जिला कबड्डी संघ प्रशिक्षण शिविर का समापन।

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला कबड्डी संघ द्वारा आयोजित कबड्डी प्रशिक्षण शिविर के आज सुबह के अंतिम दिन में कबड्डी खिलाड़ियों को रोड रनिंग करवाया गया। उस दौरान रास्ते में पुराने राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी एडवोकेट श्री सुधीर कुमार पप्पू एवं हमारे पुराने सहयोगी श्री भावेश अडेसरा से मुलाकात हुई।

यह भी पढ़े :योगेश्वर भगवान राम अमेद आश्रम में टॉय बैंक द्वारा भजन प्रतियोगिता का आयोजन।

जिला

साथ ही आज बहुत दिनों बाद हमारे गुरूजात संघ सोनारी में पूर्व राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी एवं पूर्व टाटा स्टील कर्मी श्री राजनाथ शर्मा का आगमन हुआ। उनका खिलाड़ियों से परिचय कराया गया ।25/06/24 को प्रशिक्षण शिविर का समापन सत्र गुरूजात संघ सोनारी में संध्या 4.00 बजे से रखा गया है।
चन्द्र शेखर 🙏🌹💥

Leave a Comment