“माय भारत मेरा भारत” के बैनर तले स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

सरायकेला ( जय कुमार ): युवा कार्यक्रम विभाग खेल मंत्रालय भारत सरकार के अधीनस्थ माय भारत मेरा युवा भारत द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता ही सेव सेवा अभियान के तहत सफाई एवं सिंगल यूज प्लास्टिक का एकत्रीकरण एवं निस्तारण कार्यक्रम का आयोजन जिले में किया जा रहा है।

मंत्रालय द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक अलग अलग सरकारी गैर सरकार संस्थाओं के साथ मिलकर अभियान को सफल बनाए जाने का लक्ष्य रखा गया है। इस कड़ी में स्वयं सेवी संस्था युवा जागृति एवं स्वावलंबन संघ सीनी इकाई द्वारा विभिन्न युवा क्लबो के साथ मिलकर खरसावां प्रखंड के बीटापुर पंचायत अंतर्गत सिदमाकूदर गांव एवं सरायकेला प्रखंड के गोपालपुर गांव में विद्यालय भवन के आसपास ग्रामीण सड़कों को एवं पंचायत सचिवालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया।

युवा जागृति एवं स्वावलंबन संस्थान के सचिव राजेश कुमार सिंहदेव ने बताया स्वच्छता के साथ-साथ पर्यावरण संवर्धन के लिए जगह जगह वृक्षारोपण भी की जा रही है। इस कार्यक्रम में विभिन्न स्कूली बच्चों व युवा क्लब के सदस्य सक्रिय रूप से भागीदारी ले रहे हैं और लोगों को इसके प्रति जागरूक भी किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : प्रखंड 20 सूत्री सदस्य सह कांग्रेस जिला सचिव अमित मुखी के सहयोग से संगल टुंटिया को मिली ट्राई साइकिल

Leave a Comment