जमशेदपुर के विकास में नागरिकों की सहभागिता आवश्यक।

सिंहभूम चैम्बर के साथ मिलकर करेंगे काम – रितुराज सिन्हा।

जमशेदपुर :  11 जुलाई, 2024,सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के सभागार में टाटा स्टील यूटिलिटिज एंड इंफ्रास्ट्रकचर सर्विसेस लिमिटिड के प्रबंध निदेशक रितुराज सिन्हा अपने अन्य वरीय अधिकारियों वरीय महाप्रबंधक (पीएसडी) विजय प्रकाश सिंह, महाप्रबंधक (टाउन ऑपरेशन) रविन्द्र कुमार सिंह, महाप्रबंधक (वाटर एंड वाटर वेस्ट सर्विसेस) संजीव कुमार झा के साथ चैम्बर भवन, बिष्टुपुर में गुरूवार दिनांक 11 जुलाई, 2024 को पहुंचकर व्यवसायी एवं उद्यमियों को संबोधित करते हुये जमशेदपुर के लोगों की आधारभूत सुविधाओं, शहर की सौंदर्यीकरण, औद्योगिक इकाईयों को बिजली की आपूर्ति और जुस्को की प्राथमिकताओं के संबंध में चर्चा की। यह जानकारी मानद महासचिव मानव केडिया ने दी।

यह भी पढ़े :मानगो, चंद्रप्रभा नगर के सामने अज्ञात व्यक्ति का मिला शव।

अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुये कार्यक्रम की शुरूआत की। उन्हांेने कहा कि टाटा स्टील यूटिलिटिज सर्विसेज शहर के आम लोगों की आवश्यक आधारभूत सुविधाओं को पूरा कर रही है और लेकिन फिर भी इसमें कई कमियां दिखाई दे जाती है जिसे पूरा करने से जमशेदपुर शहर की गिनती एक पूर्ण सुविधाओं वाले शहर में होगी जिसमें टाटा स्टील यूटिलिटिज की भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होनें इस अवसर पर उपस्थित कंपनी के प्रबंध निदेशक के समक्ष नागरिक सुविधाओं, सड़क की मरम्मत, बिजली की आपूर्ति विशेषकर औद्योगिक क्षेत्र में उद्योगों को बिजली की निर्बाध आपूर्ति, जलापूर्ति जैसे कई मुद्दों को रखा। इस अवसर पर चैम्बर ने टाटा स्टील यूटिलिटिज के समक्ष विभिन्न मांगों को रखा जिसमें प्रमुख रूप से –

नगर सेवायें:

1) जुगसलाई पावर हाउस गेट नं.3 के बनाये गये स्पीड ब्रेकर से जनता को हो रही परेशानी को देखते हुये इसे बदलने और यहां पर फुटओवर ब्रिज का निर्माण
2) साकची बाजार मेडिसिन लाईन, स्टेªेट माईल रोड में डिवाईडर को हटाना
3) दिन में पेड़ों को काटने और कचरा हटाने के बजाय इस कार्य को रात में निष्पादित किया जाय
4) आर रोड बिष्टपुर नई पार्किंग के सामने जल निकासी व्यवस्था के अतिक्रमण से होने वाली बारिश के पानी सड़क में आने
5) पलंग मार्केट के पास साकची मिल्स एरिया सरगम इलेक्ट्रॉनिक्स के पीछे की ओर सुलभ शौचालय का नवीनीकरण
6) एल.रोड बिष्टुपुर, चैम्बर भवन के सामने तथा बाराद्वारी डिस्क्वरी डायगोस्टिक्स के सामने स्पीड ब्रेकर का निर्माण
7) शहर के विभिन्न स्थानों में मुख्य सड़कांे को जोड़ने वाली सड़कों की मरम्मतीकरण
8) बच्चों के लिये टाटा लीज एरिया के अंतर्गत खेल मैदान का रखरखाव
9) कुम्हारपारा, काशीडीह, बाराद्वारी में सड़क का चौड़ीकरण
10) जुबिली पार्क में जेएन टाटा की प्रतिमा की ओर वाहनों के प्रतिबंधित नहीं होने पर बैटरी चलित ई-वाहन सेवायें प्रदान करना।
11) मानगो डिमना रोड की तरह बिष्टुपुर, आदित्यपुर रोड (पीएम मॉल के सामने) में सेन्ट्रल वर्ज विकसित करना और ओपन पार्क बनाना
12) बाराद्वारी में ओपन जिम का निर्माण

जमशेदपुर

बिजली आपूर्ति

1) आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में टीएसयूआईएसएल द्वारा औद्योगिक ईकाईयों में अतिरिक्त बिजली की मांग पर बिजली क्षमता को बढ़ाना। कई नये उद्योगों में बिजली आपूर्ति करना।
2) औद्योगिक ईकाईयों में बिजली उपलब्धता कराने में अभी काफी लंबा समय लिया जा रहा है इसके समय सीमा को कम करना।
3) ईएमसी क्षेत्र में सब स्टेशन बनाने पर उस क्षेत्र के औद्योगिक इकाईयों को प्राथमिकता देना।
4) आदित्यपुर में नये कनेक्शन या जेबीवीएनएल से जुस्को में स्विचओवर के मामले में आवेदकों को परेशानी से बचाने के उपाये निकालना
5) नये कनेक्शन के लिये सर्वेक्षण करने के लिये उचित प्रणाली की व्यवस्था
6) आदित्यपुर क्षेत्र में बिजली की समस्याओें को सुलझाने के लिये क्रेनों की संख्या में वृद्धि करना
7) बिष्टुपुर राम मंदिर सब स्टेशन में ट्रांसफार्मर की खराब स्थिति को में सुधार करना

जल आपूर्ति

1) बिष्टुपुर क्षेत्र में सप्लाई पानी की गुणवत्ता में सुधार करना
2) हाई राईज कॉम्पलेक्स में पानी की आपूर्ति रात में करना ताकि आम जनता को दिन के दौरान आपूर्ति बाधित न हो।

प्रोक्योरमेंट से संबंधित
1) नये वेंडर रजिस्टेªशन की प्रक्रिया और इसके लिये संपर्क करने वाले व्यक्ति या नोडल अधिकारी की नियुक्ति
2) ठेकेदारों के लंबे समय से बकाया राशियों का भुगतान
3) चैम्बर भवन में नये वेंडर रजिस्टेªशन प्रक्रिया की जानकारी हेतु कैम्प का आयोजन

इसके अलावा कुछ सदस्यों ने जमशेदपुर तथा इसके आस पास की सुविधाओं के बारे में अपनी बातें रखी जिसमें बिष्टुपुर गोलचक्कर के सामने फलाई ओवर बनाना। डोबो हुरलुंग में पानी की सप्लाई। फ्लैटों मेें बिजली पानी की सप्लाई इत्यादि।

यह भी पढ़े :जमशेदपुर में “सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ” अभियान: मच्छर जनित बीमारियों से बचाव पर जोर।

इसपर जवाब देते हुये टीएसयूआईएसएल के प्रबंध निदेशक रितुराज सिन्हा ने कहा कि जमशेदपुर में नागरिक सुविधाओं पर ज्यादा से ज्यादा अच्छे ढंग से उपलब्धता हेतु ध्यान दिया जा रहा है। इसमंे लोगों की सहभागिता भी मायने रखती है। लोगों को अपने व्यवहारिकता में बदलाव लाना होगा। डोबो हुरलुंग में जुस्को की पानी सप्लाई अभी संभव नहीं है, बिजली सप्लाई के बारे में सोचा जा रहा है। बिष्टुपुर रीगल गोलचक्कर के पास फलाई ओवर बनाने के लिये पर्याप्त जगह नहीं है। प्रबंध निदेशक ने कहा कि चैम्बर की मांगों पर ध्यान दिया जायेगा।

इस अवसर पर वरिष्ठ महाप्रबंधक पावर सप्लाई डिविजन ने कहा कि आदित्यपुर क्षेत्र में अगले दस वर्षों के हिसाब बिजली आपूर्ति पर कार्य किया जा रहा है जिससे औद्योगिक ईकाईयों को और ज्यादा सुविधा दी जा सके।

महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, सचिव भरत मकानी, सुरेश शर्मा लिपु, कोषाध्यक्ष सीए अनिल रिंगसिया, नवलकिशोर अग्रवाल, ओमप्रकाश मूनका, चंद्रकांत जताकिया, मोहित मूनका, अमीश अग्रवाल, आनंद चौधरी, कौशिक मोदी, श्रवण देबुका, संजय कार्यक्रम में भाग लिया. मिश्रा, आनंद राव, संतोष कुमार सिंह, विवेक पुरोहित, चेतन गर्ग, दिलीप कुमार, दविन्द्र अग्रवाल, सांवरमल अग्रवाल, वी.पी. शेर,संजीव झा, आर.के. सिंह, सुरेश अग्रवाल, आलोक कुमार, मितेश खारा, हरमिंदर सिंह, आर.ए. खान, रोहित केडिया, जसविंदर सिंह, प्रतीक अग्रवाल, नवान सोंथालिया, अमरनाथ करवा, हेमंत शर्मा, कुलदीप चौधरी, बिनोद सावा, कमल मकाती, अनुप अग्रवाल, विशाल अग्रवाल समेत बड़ी संख्या में व्यवसायी उपस्थित थे.

Leave a Comment