चक्रधरपुर उर्दू टाउन मध्य विद्यालय में बाल संसद का हुआ गठन।

चक्रधरपुर : सत्र 2024-25 के लिए, उर्दू टाउन मध्य विद्यालय में सचिव बैरम खान व सभी शिक्षकों की उपस्थिति में बाल संसद का गठन किया गया जिसमेंकक्षा 8 की नायाब नाज़ को , सर्व सम्मति से स्कूल का प्रधानमंत्री बनाया गया है। वहीं कई बच्चों को मंत्रालय की अहम जिम्मेदारियां दी गई हैं।

यह भी पढ़े :बोंगाजांगा में छऊ नृत्य कलाकारों ने पौराणिक कथाओं पर किया नृत्य, देखने के लिए उमड़ी भीड़।

संसद

बाल संसद चुने गए विद्यार्थीयों के नाम इस प्रकार हैं —

1- नायाब नाज़ (कक्षा 8)—-प्रधानमंत्री (UTMS)
2- अलिशा नाज़ (कक्षा 8)—– उप प्रधानमंत्री (UTMS)
3- अफ़सरा परवीन (कक्षा 7) — शिक्षा मंत्री
4- आलिया रहमान (कक्षा 7)– उप शिक्षा मंत्री
5- साईबा सलीम (कक्षा 8) — उपस्थिति मंत्री
6- फ़लक नाज़। कक्षा 8 — स्वास्थ्य मंत्री
7-अलतफ़ नजम। कक्षा 8 — उप स्वास्थ्य मंत्री
8- अरहम अरफ़ात। कक्षा 7 — स्वच्छता मंत्री
9- अर्शी परवीन। कक्षा 7 — उप स्वच्छता मंत्री
10- मुस्कान तरन्नुम कक्षा 8 — पर्यावरण मंत्री
11- मो ० आयत कक्षा 7 — उप पर्यावरण मंत्री।
12- रेहान नेहल ,कक्षा 8 — खेल कुद एवं संस्कृति मंत्री
13- तौसीफ़ अंसारी ,कक्षा 6–उप खेल एवं संस्कृति मंत्री
14- रमशा नाज़ , कक्षा 6— कौशल विकास मंत्री
15- आलिया नाज़, कक्षा 5—– उप कौशल विकास मंत्री
16- नरगिस तरन्नुम कक्षा 7 —- पोषण मंत्री
17- अदीब रज़ा कक्षा 5 — उप पोषण मंत्री।
18- तुबा फलक कक्षा 6- — सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री
19- अतिया गुल (कक्षा 5)उप सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री
20- साहिबा फरहीन कक्षा 6—- सुरक्षा एवं न्याय मंत्री
21- अल्तमश मंसूरी कक्षा 5— उप सुरक्षा एवं न्याय मंत्री

रिपोर्टर: जय कुमार

Leave a Comment