चक्रधरपुर के पोटका में रथ यात्रा के अवसर पर हुआ छौ नृत्य का आयोजन, मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत किए विधायक सुखराम उरांव।

छौ कलाकारों और आयोजन समिति को मिलेगा हमेशा सहयोग: विधायक सुखराम उरांव।

रिपोटर : जय  कुमार 

चक्रधरपुर  : चक्रधरपुर के पोटका में रथ यात्रा के अवसर पर दो दिवसीय छौ नृत्य समारोह का आयोजन हुआ। छौ नृत्य समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सुखराम उरांव शामिल हुए एवं अतिथि के रूप में प्रमुख ज्योति सीजुई,जिला महिला मोर्चा के अध्यक्ष सोमवारी बहंदा,उप प्रमुख विनय प्रधान अमर बोदरा ,मनोज डांगिल भी मौजूद थे।

यह  भी पढ़े :भारतीय जनता पार्टी चक्रधरपुर विधानसभा बूथ स्तरीय कार्यकर्ता अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा आरंभ।

छौ नृत्य का शुभारंभ गणेश वन्दना से हुआ। रातभर चले छौ नृत्य में भारी संख्या में दर्शक मौजूद रहे । इसके बाद ऐतिहासिक और पौराणिक कथा आधारित छौ कि प्रस्तुति हुई। मुख्य अतिथि विधायक श्री उरांव ने कहा कि छौ कलाकारों और आयोजन समिति को हर संभव सहयोग मिलेगा । इस अवसर पर आयोजन समिति की टीम मौजूद रही।

Leave a Comment