छत्रपति शिवाजी सेना के संस्थापक मनीष कुमार प्रसाद ने दी भाजपा प्रत्याशी विधुत वरण महतो को बधाई।

जमशेदपुर : छत्रपति शिवाजी सेना के संस्थापक मनीष कुमार प्रसाद ने जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र के जन-जन के नेता, मृदु भाषी,जनता के बीच सरलता और सहजता से उपलब्ध रहने वाले विकास प्रिय भाजपा के प्रत्याशी विधुत वरण महतो को तीसरी बार प्रचंड बहुमत से मिली जीत की बहुत बहुत हार्दिक बधाई और अनंत शुभकामनाएं।

यह भी पढ़े : संजय सेठ की ऐतिहासिक जीत पर अरविंद कुमार सिंह ने दी बधाई।

इस जीत की खुशी पूरे जमशेदपुर को है,इस जीत में हमारी संगठन के लोगों ने भी बहुत मेहनत किया, जिस प्रकार से थोड़ी निराशाजनक रिपोर्ट भी झारखण्ड या और भी राज्यों से मिली है उसके लिए कहना चाहूँगा कि हार मानने वाली बात नहीं डट के खडे रहने की है और अपने अपने विधानसभा क्षेत्र को मजबूत करने की आवश्यकता है।

यह भी पढ़े :सांसद बिद्युत महतो के विजयी हैट्रिक पर भाजपा ने जताया जमशेदपुर की जनता का आभार।

India गठबंधन नहीं ठगबंधन है इसलिए आने वाले चार से पांच महीनों में होने वाले चुनाव की तैयारी कीजिए कंही ना कहीं भाजपा के लोगों में कमी है क्युकी इस बार की चुनाव हो या पिछले दो बार की चुनाव को देखिए तो बस कोई बड़े नेता मेहनत नहीं करते बस मोदी जी के नाम से जीतने की होड़ में रहते है क्युकी एक अकेला मोदी, सांसद या विधायक ही हर क्षेत्र को नहीं देख सकते है।

यह भी पढ़े :लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा प्रत्याशी विद्युत दा को उनकी प्रचंड जीत पर राहुल भट्टाचार्य ने दी बधाई।

इसलिए अपने अपने क्षेत्र मे अगर हर मंडल के लोग और हिन्दू संगठन के लोग अगर अपने अपने बूथ की जिम्मेदारी ले लेंगे और दिल से मेहनत करेंगे तो जीत पक्की होगी बस चुनाव के समय पैसा के लिए बूथ मे काम करते है कुछ लोग छोटे छोटे बच्चों को बूथ की जिम्मेदारी देते है खुद से जाकर बूथ मे रहे और अपने अपने बूथ को मजबूत करे जीत उस समय फुल बहुमत से बनेगी
मुझे उम्मीद है कि इस बार की गलती से बहुत कुछ कमियों को सुधार करने का सीख मिला होगा कोशिश रहे की विधानसभा में हर सीट हमारी हो।

Leave a Comment